खून जैसा लाल हुआ समंदर! होर्मुज द्वीप पर दिखा प्रकृति का अनोखा नजारा, कैसे बदला रंग? देखें VIRAL वीडियो

ईरान के होर्मुज द्वीप पर हालिया बारिश के बाद प्रकृति ने ऐसा नज़ारा पेश किया, जिसने लोगों को चौंका दिया. बारिश थमते ही समुद्र का पानी और तट खून जैसे गहरे लाल रंग में रंगा नजर आने लगा. पहली नज़र में यह सीन डरावना लगा और लोगों के मन में कई सवाल उठने लगे कि आखिर समंदर का रंग अचानक कैसे बदल गया.;

( Image Source:  instagram-@statemirrorhindi )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 17 Dec 2025 1:58 PM IST

बारिश अक्सर राहत और ठंडक लेकर आती है, लेकिन ईरान के होर्मुज द्वीप पर हालिया बारिश अपने साथ एक ऐसा नज़ारा लेकर आई, जिसने हर किसी को चौंका दिया. बारिश थमते ही समुद्र का किनारा धीरे-धीरे गहरे लाल रंग में रंगने लगा. ऐसा लग रहा था जैसे समुद्र ने अचानक अपना रंग बदल लिया हो. लोग हैरान थे आखिर यह लाल रंग आया कहां से?

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

देखते ही देखते इस अनोखी घटना के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और दुनिया भर में चर्चा शुरू हो गई. चलिए जानते हैं क्या यह खतरे की घंटी है? साथ ही, कैसे रंग बदल गया.

बारिश के बाद बदला नजारा

होर्मुज द्वीप वैसे भी अपनी अनोखी मिट्टी और रंगीन पहाड़ियों के लिए जाना जाता है. जैसे ही तेज बारिश हुई, पहाड़ियों और ऊंचे इलाकों की मिट्टी पानी के साथ बहने लगी. यह मिट्टी सीधे समुद्र की ओर बढ़ी और देखते ही देखते तट तक पहुंच गई.

कैसे मिट्टी का रंग हुआ लाल?

इस द्वीप की मिट्टी आम मिट्टी जैसी नहीं है. इसमें लौह ऑक्साइड यानी आयरन की मात्रा काफी ज्यादा होती है. यही वही तत्व है, जो जंग लगे लोहे को लाल-भूरा रंग देता है. जब बारिश का पानी इस मिट्टी को अपने साथ समुद्र में ले गया, तो पानी में घुले ये खनिज सूरज की रोशनी के साथ मिलकर तट और समुद्र को लाल रंग में चमकाने लगे.

क्या यह खतरे की घंटी थी?

लाल समुद्र का नज़ारा देखकर कई लोगों को डर भी लगा. सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे—क्या यह प्रदूषण है? कहीं कोई रासायनिक रिसाव तो नहीं? लेकिन विशेषज्ञों और स्थानीय प्रशासन ने साफ कर दिया कि इसमें डरने की कोई बात नहीं है. यह पूरी तरह प्राकृतिक प्रक्रिया है, न तो इसमें कोई ज़हर है और न ही समुद्री जीवों के लिए कोई खतरा.

सोशल मीडिया पर छाया लाल समुद्र

जैसे ही लोगों ने इस अनोखे दृश्य की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, होर्मुज द्वीप फिर से दुनिया की नज़रों में आ गया. लाल रंग में डूबा समुद्री तट लोगों को रोमांचित भी कर रहा था और हैरान भी. होर्मुज द्वीप का लाल समुद्र हमें यह याद दिलाता है कि प्रकृति कितनी रहस्यमयी और रंगों से भरी है. कभी नीला समुद्र, कभी सफेद बर्फ और कभी लाल तट, प्रकृति हर बार नए अंदाज़ में हमें चौंकाती है.

Similar News