73 सालों बाद सऊदी अरब में फिर से पी सकेंगे शराब, जानें लाइसेंस नियम के बारे में

Saudi Arabia: सऊदी अरब की मीडिया ने कहा, शराब पर लगा, प्रतिबंध कुछ इलाकों से हटा लिया जाएगा. वहां पर कुछ लोगों को शराब बेचने की अनुमति होगी. हालांकि इसके लिए लाइसेंस सिस्टम को लागू किया जाएगा. सऊदी में शराब बेचने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होगा.;

( Image Source:  Create By Grok AI )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 17 Nov 2025 11:09 AM IST

Saudi Arabia: सऊदी अरब अपने कड़े कानून के लिए जाना जाता है. यहां पर इस्लामिक रीति-रिवाजों और सख्त शरीयत कानूनों का पालन करना हर किसी को मानना अनिवार्य है. पिछले 73 सालों में इस देश में शराब पर प्रतिबंध था, लेकिन अब इसे प्रतिबंध को हटा लिया गया है. अगले वर्ष 2026 से कुछ जगहों पर शराब बेचने की अनुमति होगी.

जानकारी के अनुसार, सऊदी अरब सरकार ने यह शराब पर बैन विजन 2030 योजना के तहत लिया है. इसका उद्देश्य देश के टूरिज्म और वैश्विक निवेश को बढ़ावा देना है. अब सवाल भी उड़ रहे हैं कि जब इस्लाम में शराब हराम है तो अब क्यों ये बैन हटाया जा रहा है.

शराब से हटा बैन

सऊदी अरब की मीडिया ने कहा, शराब पर लगा, प्रतिबंध कुछ इलाकों से हटा लिया जाएगा. वहां पर कुछ लोगों को शराब बेचने की अनुमति होगी. हालांकि इसके लिए लाइसेंस सिस्टम को लागू किया जाएगा. सरकार ने यह निर्णय आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए लिया है. इससे तेल पर निर्भरता, पर्यटन, हॉस्पिटैलिटी और एंटरटेनमेंट सेक्टर को बढ़ावा देना है.

सऊदी सरकार 2030 के एक्सपो और 2034 के फीफा वर्ल्ड कप जैसे इंटरनेशनल आयोजनों की मेजबानी की तैयारी कर रहा है. कई होटल का निर्माण और व्यवस्था को अभी से ही सुधारा जा रहा है.

क्या होंगे नए नियम?

सऊदी में शराब बेचने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होगा. इनमें बीयर,वाइन और साइडर जैसे हल्के शराब प्रोडक्ट ही बेचे जा सकते हैं. व्हिस्की और वोदका जैसे अन्य प्रोडक्ट 20 फीसदी से ज्यादा अल्कोहल वाली ड्रिंक्स पर बैन जारी रहेगा. शराब घर और न ही पब्लिक प्लेस पर बेची जाएगी. इसका निजी रूप से निर्माण पर भी प्रतिबंध रहेगा. लाइसेंस वाले स्थानों और स्टाफ को ही शराब बेचने और निर्माण की अनुमति होगी.

कहां मिलेगी शराब?

नए नियम के तहत सऊदी में करीब 600 स्थानों पर शराब मिलेगी, जिसमें फाइव-स्टार होटल, डिप्लोमैटिक जोन, हाई-एंड रिसॉर्ट्स और टूरिज्म प्रोजेक्ट्स जैसे कि नियोमस सिंदाला द्वीप और रेड सी प्रोजेक्ट शामिल हैं. बता दें कि यह सुविधा सिर्फ इंटरनेशनल टूरिस्ट और प्रवासियों के लिए होगी.

स्थानीय नागरिकों के लिए और आम जगह पर शराब बैन ही रहेगी. अगर कोई नागरिक लाइसेंसिंग सिस्टम का उल्लंघन करने पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. कोशिश यही है कानून भी बरकरार रहे और आर्थिक विकास भी हो.

Similar News