Begin typing your search...

मुर्दों के सिर और हाथ-पैर चुराकर बेच देता था हार्वर्ड का पूर्व कर्मचारी, मानव तस्करी का भी निकला दोषी

Pennsylvania News: सेड्रिक लॉज ने हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में साल 2018 से मार्च 2020 तक काम किया. हार्वर्ड में शैक्षिक और अनुसंधान उद्देश्यों के लिए दान किए गए शवों से सिर, मस्तिष्क, त्वचा, हाथ, अंग और अन्य शरीर के अंग चुराए.

मुर्दों के सिर और हाथ-पैर चुराकर बेच देता था हार्वर्ड का पूर्व कर्मचारी, मानव तस्करी का भी निकला दोषी
X
( Image Source:  @BreannaMorello )

New York: हार्वर्ड मेडिकल स्कूल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर पूर्व कर्मचारी सेड्रिक लॉज पर शवग्रह से मर्दों के शरीर के अंग चुराने का आरोप है. जिसे बाद में वह बाजार में बेच देते हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सेड्रिक लॉज लाश की सिर, त्वचा, हाथ, चेहरे जैसे बॉडी पार्ट्स को चुराने और उसकी काला बाजारी के मामले में ठोसी ठहराया गया है. इस मामले का खुलासा होते ही हर कोई दंग हो गया कि चोरी की सारी हदें पार कर दीं.

क्या है मामला?

सेड्रिक लॉज (51) ने हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में साल 2018 से मार्च 2020 तक काम किया. हार्वर्ड में शैक्षिक और अनुसंधान उद्देश्यों के लिए दान किए गए शवों से सिर, मस्तिष्क, त्वचा, हाथ, अंग और अन्य शरीर के अंग चुराए. इन अंगों को उन्होंने अपनी पत्नी डेनिस लॉज के साथ मिलकर न्यू हैम्पशायर स्थित अपने घर में जमा किया और फिर उन्हें खरीदारों को बेच दिया. ये अंग राज्य सीमा पार करके बेचे गए, जिससे उन्हें अंतरराज्यीय मानव अवशेषों की तस्करी का दोषी ठहराया गया.

खुद कबूला गुनाह

आरोपी सेड्रिक लॉज ने 21 मई को पेंसिल्वेनिया की एक कोर्ट में अपना गुनाह कबूल किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने चिकित्सा अनुसंधान और शिक्षा के लिए हार्वर्ड को दान किए गए शवों से चुराए गए मानव अंगों बाजार में बेचा था. वह 2018 से 2020 तक अपनी पद का गलत इस्तेमाल कर तस्करी करते रहे. को अधिकतम 10 साल की सजा और जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है.

दोषियों को मिली सजा

इस मामले में सेड्रिक के साथ उनकी पत्नी डेनिस लॉज भी दोषी हैं. वह अपनी सजा का इंतजार कर रही हैं. वहीं एक आरोपी जोशुआ टेलर ने भी दोषी ठहराया है और उसकी सजा अभी तय नहीं हुई है. इसके अलावा मैथ्यू लैम्पी को 15 महीने की सजा जबकि एंजेलो पेरेरा को 18 महीने की सजा मिली है. एक अन्य आरोपी कैटरीना मैकलीन ने आरोपों से इनकार किया है और उसने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है.

यूनिवर्सिटी का बयान

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी इस मामले पर कहा कि यह घटना उन व्यक्तियों के प्रति एक गंभीर उल्लंघन है जिन्होंने अपने शरीर को मेडिकल शिक्षा और अनुसंधान के लिए दान किया था. ये भी बताया कि लॉज को मई 2023 में बर्खास्त कर दिया गया था.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख