जारी रहेगा Russia Ukraine War, ट्रंप खुश या नाखुश! पढ़ें अलास्का में रात- भर Trump-Putin की मीटिंग में किन-किन मुद्दों पर बनी बात?

अलास्का में ट्रंप-पुतिन की रातभर चलने वाली हाई-लेवल मीटिंग में यूक्रेन युद्ध, द्विपक्षीय संबंध और भविष्य की कूटनीतिक बातचीत पर चर्चा हुई. पुतिन ने कहा कि अमेरिकी-रूसी संबंध लंबे समय से तनावपूर्ण हैं और संवाद आवश्यक है. ट्रंप ने बैठक को “उत्पादक” बताया, लेकिन कई बड़े मुद्दे अनसुलझे रहे.;

( Image Source:  ANI )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 16 Aug 2025 6:50 AM IST

अलास्का के एंकरिज में आयोजित एक तीन घंटे से अधिक चलने वाली बंद कमरे की बैठक के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहली बार सार्वजनिक रूप से अपने विचार साझा किए. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों और यूक्रेन संकट को लेकर आशावाद और सतर्कता दोनों का संकेत दिया. हालांकि, साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कुछ ही मिनटों तक चली और किसी भी तरह के समझौते की घोषणा नहीं की गई.

मीटिंग के बाद, दुनिया की नजरें इस बात पर टिक गई हैं कि क्या इस उच्च-स्तरीय वार्ता से वास्तविक शांति और समाधान की राह खुलेगी. अलास्का में हुई बातचीत ने स्पष्ट कर दिया कि द्विपक्षीय वार्ता अभी भी जारी है और इसके लिए कठोर परिश्रम और व्यापक समझौते की आवश्यकता होगी.

पुतिन का संदेश: 'लंबे समय से लंबित संवाद'

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए कहा कि अमेरिकी-रूसी संबंध अब शीत युद्ध के बाद सबसे निचले स्तर पर हैं. उन्होंने कहा, "संघर्ष से संवाद की ओर बढ़ना आवश्यक है. sooner or later, हमें स्थिति को सुधारना होगा. पुतिन ने इस मीटिंग को 'लंबे समय से लंबित' बताया और यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा को वार्ता का मुख्य विषय बताया.

पुतिन ने ट्रंप की सकारात्मक और सहायक भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा, 'ट्रंप स्पष्ट रूप से अपनी राष्ट्र की समृद्धि के बारे में सोचते हैं, लेकिन समझते हैं कि रूस के भी अपने हित हैं. उन्होंने इस बैठक को सम्मान और यथार्थ पर आधारित संवाद के रूप में प्रस्तुत किया.

'कोई डील तब तक नहीं जब तक डील नहीं'

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बैठक को 'बहुत उत्पादक' बताया और कहा कि कई समझौतों पर प्रगति हुई है. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि कई बड़े मुद्दे अभी भी अनसुलझे हैं. ट्रंप ने कहा, 'कुछ बड़े मुद्दे हैं जहां हम पूरी तरह नहीं पहुंचे हैं, लेकिन हमने कुछ प्रगति की है. उन्होंने अपने परिचित संवाद मंत्र को दोहराते हुए कहा, "कोई डील तब तक नहीं जब तक डील नहीं. इसके साथ ही, ट्रंप ने नाटो नेताओं और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को भी बैठक की प्रगति से अवगत कराने की योजना बताई.

आगे का रास्ता: बहुपक्षीय सहयोग आवश्यक

एंकरिज बैठक ने कोई निश्चित समझौता तो नहीं दिया, लेकिन दोनों नेताओं ने प्रगति और निरंतर संवाद की आवश्यकता पर जोर दिया. ट्रंप का नाटो और यूक्रेनी नेतृत्व से परामर्श करने का निर्णय बताता है कि यूक्रेन के मुद्दे पर समाधान के लिए बहुपक्षीय सहयोग और सावधानीपूर्वक बातचीत जरूरी होगी.

पुतिन ने बैठक के समापन पर कहा, 'Next time in Moscow,' जो संकेत है कि अगले दौर की वार्ता रूस में आयोजित हो सकती है. अलास्का की वार्ता पुतिन के लिए पश्चिमी अलगाव प्रयासों के बीच कूटनीतिक सफलता के रूप में देखी गई, जबकि ट्रंप के लिए यह यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में प्रगति की तलाश का अवसर था.

Similar News