सही सलामत हैं सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद, क्या रूस ने दी तानाशाह को शरण?

Syria Civil War: रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद ने अपना पद छोड़ दिया है और देश छोड़ दिया है.;

Bashar al-Assad
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 8 Dec 2024 6:48 PM IST

Syria Civil War: दमिश्क अब बशर अल-असद के नियंत्रण में नहीं है. विद्रोहियों ने अचानक आगे बढ़कर सीरियाई राजधानी पर कब्जा कर लिया, जिससे असद के 24 साल के शासन का अंत हो गया. इस बीच बशर अल-असद के गायब और उनके प्लेन के रडार से गायब होने की खबर आ रही थी, लेकिन इन सबके बीच रूस ने एक नया दावा कर दिया है. रूस का दावा है कि बशर अल-असद देश छोड़कर भाग चुके हैं और सही सलामत हैं.

रूसी विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद ने सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण करने का आदेश देने के बाद पद छोड़ दिया है और देश छोड़ दिया है. एक बयान में मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि असद इस समय कहां हैं और कहा कि रूस ने उनके प्रस्थान के संबंध में हो रही वार्ता में भाग नहीं लिया है.

हाई अलर्ट पर हैं रूस की सेना

बयान में आगे कहा गया कि सीरिया में रूस के सैन्य ठिकानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, लेकिन वर्तमान समय में उन्हें कोई गंभीर खतरा नहीं है. इसमें कहा कि मास्को सभी सीरियाई विपक्षी समूहों के संपर्क में है और उसने सभी पक्षों से हिंसा से दूर रहने का आग्रह किया है. 

क्या मास्को पहुंचे बशर अल-असद?

विद्रोहियों की तेजी से आगे बढ़ने से असद के संभावित पलायन के बारे में अफवाहें फैल गई हैं. कुछ का मानना ​​है कि वह अपने प्रमुख सहयोगियों मास्को या तेहरान में शरण ले सकता है. हालांकि, कई विरोधी रिपोर्टों ने स्थिति को और उलझा दिया है. फिर भी रूस के इन दावों से लग रहा है कि बशर अल-असद मास्कों पहुंच चुके हैं. 

सीरिया में रहेगा अमेरिका

मध्य पूर्व के लिए रक्षा उप सहायक सचिव डैनियल शापिरो ने रविवार को कहा कि अमेरिका ने कहा है कि वह पूर्वी सीरिया में अपनी उपस्थिति बनाए रखेगा और इस्लामिक स्टेट (ISIS) के फिर से उभरने को रोकने के लिए कदम उठाएगा. 

Similar News