इमरान खान के जिंदा होने का प्रूफ दो... बेटे कासिम की मांग के बाद बैकफुट पर पाक सरकार, क्या आज होगी परिवार से मुलाकात?
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल में हालत को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. उनके बेटे कासिम खान ने आरोप लगाया है कि इमरान को छह हफ्तों से डेथ सेल में अकेले रखा गया है और परिवार को कोई मुलाकात तक नहीं दी गई. कासिम ने कहा कि न फोन, न चिट्ठी, न कोई अपडेट—परिवार के पास ‘प्रूफ ऑफ लाइफ’ तक नहीं है. PTI ने भी तत्काल मुलाकात और पारदर्शी जानकारी की मांग की है, जबकि सरकार सभी आरोपों को झूठा बता रही है.;
पाकिस्तान की राजनीति इन दिनों एक ऐसे मोड़ पर खड़ी है, जहां अफवाहें, आरोप और प्रशासनिक बयान एक-दूसरे से टकरा रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जेल में हो रहे कथित अत्याचार और लंबे समय से जारी एकांत कारावास को लेकर अब उनकी फैमिली खुलकर सामने आ गई है. सबसे बड़ा सवाल है कि क्या इमरान खान सुरक्षित हैं? पूरे देश में गूंज रहा है. इसी बीच इमरान खान के छोटे बेटे कासिम खान ने पहली बार सार्वजनिक रूप से एक शक्तिशाली और भावनात्मक अपील की है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उनके पिता को एक “डेथ सेल” में रखा गया है और परिवार को पिछले छह सप्ताह से उनका कोई अता-पता नहीं मिल रहा.
कासिम, जो आमतौर पर राजनीति से दूरी और मीडिया से परहेज़ रखते हैं, ने अपने बयान में कहा कि उनके पिता 845 दिनों से जेल में हैं, और हाल के हफ्तों में उन्हें पूरी तरह “आइसोलेशन” में डाल दिया गया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कोर्ट के आदेशों के बावजूद न तो बहनों को मुलाकात दी गई, न फोन, न कोई संदेश परिवार के पास इमरान खान का कोई प्रूफ ऑफ लाइफ नहीं है.
डेथ सेल में रखा, कोई फोन, कोई मुलाकात नहीं
कासिम ने X पर लिखा कि यह कोई सुरक्षा प्रोटोकॉल नहीं बल्कि जानबूझकर किया गया “ब्लैकआउट” है. उनका कहना है कि सरकार और एजेंसियां यह छिपा रही हैं कि इमरान खान की हालत कैसी है, कहीं वह बीमार हैं या कुछ और हुआ है. उन्होंने साफ चेतावनी दी कि, “अगर मेरे पिता को कुछ हुआ तो पाकिस्तानी सरकार और उसके हैंडलर्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ज़िम्मेदार ठहराया जाएगा.” उन्होंने अपने भाई के साथ हुए उस दर्द को भी साझा किया कि दोनों का अपने पिता से महीनों कोई संपर्क नहीं.
प्रूफ ऑफ लाइफ की मांग
कासिम ने पहली बार वैश्विक संस्थाओं, मानवाधिकार संगठनों और लोकतांत्रिक देशों से अपील की है कि वे पाकिस्तान से इमरान खान के जीवित होने का प्रमाण मांगें. उनका कहना है कि इमरान खान “राजनीतिक प्रताड़ना” का शिकार हो रहे हैं और उन्हें इंसानी हक भी नहीं दिए जा रहे. इस अपील ने अचानक ही अंतरराष्ट्रीय मीडिया और डिप्लोमैटिक सर्कल का ध्यान खींच लिया है.
सरकार तुरंत जवाब दे, परिवार से मुलाकात कराए
इमरान खान की पार्टी PTI ने भी आधिकारिक रूप से सरकार से “प्रूफ ऑफ लाइफ” देने की मांग की है. पार्टी का कहना है कि अफवाहों ने हालात को खतरनाक बना दिया है. सोशल मीडिया पर हजारों लोग दावा कर रहे थे कि इमरान खान को जेल में मार दिया गया है. हालांकि प्रशासन इससे इनकार करता रहा है. बुधवार को तब हालात बिगड़ गए जब इमरान की तीनों बहनों और PTI वर्कर्स ने अडियाला जेल के बाहर धरना दिया. भीड़ बढ़ती गई और हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि पुलिस को बैरिकेड्स लगाने पड़े.
आज मुलाकात कराई जाएगी: जेल प्रशासन
PTI समर्थकों और परिवार के दबाव को देखते हुए जेल अधिकारियों ने बहन अलीमा खान को आश्वासन दिया कि मुलाकात जल्द कराई जाएगी. ARY News के मुताबिक, बहनों को आज और अगले मंगलवार को इमरान से मिलने की अनुमति मिलेगी. यह वही जेल है जहां कई मौत की सजा के कैदी और हाई-रिस्क अपराधी रखे जाते हैं. इसी कारण इमरान समर्थकों की चिंता बढ़ती जा रही है.
इमरान बिल्कुल सुरक्षित हैं: सरकार
अडियाला जेल प्रशासन ने आधिकारिक रूप से कहा कि इमरान खान जेल में ही हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं. Geo News को दिए बयान में कहा गया, “ट्रांसफर या किसी भी नुकसान की अफवाहें झूठी हैं. उन्हें पूरी मेडिकल सुविधाएं मिल रही हैं.”
इमरान को जेल में मिल रही VIP सुविधाएं
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक नया दावा जोड़ दिया. उन्होंने कहा कि इमरान को जो सुविधाएं मिल रही हैं, वैसी आम कैदी तो सोच भी नहीं सकते...
- 5-स्टार होटल जैसा खाना
- टीवी
- एक्सरसाइज़ मशीनें
- डबल बेड
- वेलवेट मैट्रेस
इस बयान ने विवाद और बढ़ा दिया है, क्योंकि परिवार कह रहा है कि वे इमरान से मिल भी नहीं पा रहे.
जेल से उठते सवाल
इमरान खान की सेहत, सुरक्षा और “प्रूफ ऑफ लाइफ” को लेकर पाकिस्तान में एक अजीब सन्नाटा और उथल-पुथल एक साथ दिखाई दे रही है. परिवार कह रहा है कि हालात “खतरनाक और संदिग्ध” हैं, जबकि सरकार जोर दे रही है कि सब कुछ ठीक है. सच क्या है- यह आज होने वाली मुलाकात के बाद शायद पहली बार साफ हो सके.