Begin typing your search...

'इमरान के सिर का एक बाल भी कोई नहीं छू सकता', पूर्व पाक PM के जिंदा या मुर्दा वाले हल्ले के बीच बहन अलीमा खान का आया रिएक्शन

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत और सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच उनकी बहन अलीमा खान का बड़ा बयान सामने आया है. अलीमा ने चेतावनी दी कि “इमरान के सिर का एक बाल भी कोई नहीं छू सकता”, क्योंकि देश में पहले ही जबरदस्त गुस्सा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और सिस्टम न्यायपालिका को कुचल रहे हैं, परिवार पर पुलिस हमला किया गया और चुनाव चुराए गए.

इमरान के सिर का एक बाल भी कोई नहीं छू सकता, पूर्व पाक PM के जिंदा या मुर्दा वाले हल्ले के बीच बहन अलीमा खान का आया रिएक्शन
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 27 Nov 2025 3:37 PM IST

पाकिस्तान की राजनीति इस वक्त ऐसे वक्त में है, जब सत्ता की कुर्सी से ज्यादा डर जेल की दीवारों में छुपा है और इसी डर ने एक बार फिर पाकिस्तान की सियासत में आग लगा दी है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खान ने ऐसा धमाका किया है, जिसने इस 'नए पाकिस्तान' की हकीकत को नंगा कर दिया है. अलीमा का दावा है- इमरान खान की जिंदगी खतरे में है, सिस्टम बिखर चुका है, और कानून सिर्फ उन लोगों की जेब में है जो खुद को 'अछूत' समझते हैं.

अलीमा खान ने CNN-News18 से बात करते हुए एक ऐसी तस्वीर खींच दी, जो बताती है कि पाकिस्तान में न्यायपालिका का दम घुट चुका है और इमरान खान को बाकायदा ‘आइसोलेशन में धकेल’ दिया गया है. उनकी चेतावनी का लहजा इतना तीखा था कि पाकिस्तान की सत्ता गलियारों में खामोशी छा गई.

'उसके सिर का एक बाल भी छू नहीं सकते'- अलीमा की खुली धमकी

अलीमा खान ने साफ शब्दों में चेतावनी दी- 'उसके सिर का एक बाल भी छूने की हिम्मत कोई नहीं करेगा'. उनका दावा है कि इमरान खान को पिछले छह हफ्तों से दुनिया से काट दिया गया है, और परिवार को मिलने की इजाज़त देने का कोर्ट का आदेश भी पुलिस ने खुलेआम कूड़ेदान में फेंक दिया है. अलीमा बोलीं 'वे हर मामले में अदालत की अवमानना कर रहे हैं…न्याय व्यवस्था पूरी तरह ढह चुकी है.'

कोई मिल नहीं पा रहा, कोई देख नहीं पा रहा- इमरान आखिर हैं कहां और कैसे हैं? अलीमा खान ने बताया कि तीन-चार हफ्ते पहले हुई आखिरी मुलाकात में इमरान खान पूरी तरह स्वस्थ थे. लेकिन अब? 'अब उनकी सेहत की पुष्टि हम आखिर कैसे करें? “न तो परिवार को मिलने दिया जा रहा है, न वकीलों को. हमें नहीं पता कि वह ठीक भी हैं या नहीं.” इमरान की मौत की अफवाहों पर भी उन्होंने दो टूक कहा 'वे यह दावा भी नहीं कर सकते कि उनकी मौत बुढ़ापे या बीमारी से हुई… लेकिन असली समस्या यह है कि अब किसी को भी उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है.'

आगे कहा कि, 'अगर उसे कुछ हुआ, लोग बैठकर तमाशा नहीं देखेंगे' – जनता के गुस्से का कोड रेड, अलीमा खान के शब्द थे. पाकिस्तान में गुस्सा उफान पर है… अगर खान के साथ कुछ भी हुआ, क्या आपको लगता है लोग चुप बैठ जाएंगे?” उनका साफ कहना है कि सत्ता में बैठे लोग जानते हैं- इमरान खान को छूना पाकिस्तान की सड़कों पर तूफान मचा देगा. परिवार पर पुलिस का हमला- 71 साल की बहन घसीटी गई. अलीमा ने बताया कि जब परिवार और महिलाएं कोर्ट आदेश के मुताबिक जेल के बाहर शांतिपूर्वक खड़ी थीं, तब महिला पुलिस ने उन पर हमला कर दिया.

'उन्होंने मेरी 71 साल की बहन को घसीटा… वह बेहोश हो गईं. युवा महिलाओं को पीटा गया.' ये पाकिस्तान की न्याय व्यवस्था की नहीं, एक "फैसिस्ट सिस्टम" की तस्वीर है- अलीमा के शब्दों में. 'कोर्ट के आदेश कूड़ेदान में, कानून कब्र में' – अलीमा का सिस्टम पर सीधा वार. अलीमा बोलीं- 'न्यायपालिका के प्रति ज़रा-सी भी इज्जत नहीं बची है. यह पूरी तरह एक फासीवादी सिस्टम है.' उनका दावा है कि सुप्रीम कोर्ट तक बेअसर कर दिया गया है और संविधान को रौंदकर '27वें संशोधन' जैसे फैसले सिर्फ कुछ लोगों को “पूर्ण सुरक्षा कवच” देने के लिए किए गए हैं.

पाकिस्तान में भूख, गुस्सा और धोखा- अलीमा ने खोला चुनावी खेल

अलीमा खान ने पाकिस्तान की नई सरकार पर सीधा आरोप लगाया कि नवाज़ शरीफ़ की पार्टी के पास महज़ 14 सीटें थीं… उन्होंने चुनाव चुरा लिए, उनका कहना है- “यह दिनदहाड़े की लूट है. इमरान खान को “फ्रॉड केसों” में अयोग्य ठहराकर जनता की आवाज को कुचल दिया गया है और यही वजह है कि सत्ता अभी भी इमरान खान से डरती है. एक आदमी जेल में बैठा है और वे उसकी आवाज़ से डरते हैं. अंत में अलीमा की चेतावनी- 'इमरान खान को छूकर दिखाओ…'

अलीमा का आखिरी बयान पाकिस्तान की राजनीति के लिए सीधा अल्टीमेटम था. “वे उसके सिर का एक बाल भी छूने की हिम्मत नहीं करेंगे. उन्हें पता है इसके बाद क्या तूफान फूट पड़ेगा. यह चेतावनी सिर्फ एक बहन की नहीं, पाकिस्तान के उस गुस्से की आवाज है जो हर किसी के दिल में उबल रहा है- चाहे सत्ता इसे कितना भी दबाने की कोशिश क्यों न करें.

पाकिस्तान
अगला लेख