टिप में मिले कम पैसे तो भड़क गई पिज्जा गर्ल, प्रेग्नेंट महिला को बार-बार मारा चाकू
अमेरिका के फ्लोरिडा की एक पिज्जा डिलीवरी गर्ल को एक महिला को जान से मारने की कोशिश करने पर अरेस्ट कर लिया गया है. हमले के बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया और वहां पर अब उसकी हालत ठीक बताई जा रही है. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है और उस पर हत्या की कोशिश समेत तमाम मामले दर्ज कर लिए गए है.;
अमेरिका के फ्लोरिडा से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. खबर है कि एक पिज्जा डिलीवरी गर्ल ने एक प्रेगनेंट महिला को मारने की कोशिश की जिसके आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि महिला ने उस लड़की को सिर्फ 171 (2 डॉलर) की टिप दी, जिसकी वजह से उसने ये सब किया. आरोपी 22 साल की है और उसका नाम ब्रायना अल्वेलो है. आरोपी ने महिला के गले पर 1-2 बार नहीं बल्कि 12 बार से ज्यादा बार वार किया. हालांकि अच्छी बात यह है कि महिला बच गई.
यह घटना फ्लोरिडा के एक मोटल में हुई. महिला अपनी 5 साल की बेटी और पति के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही थी और उसने 2820(33 डॉलर) पिज्जा मंगवाया और एक छोटी सी टिप दे दी. ओसियाला काउंटी शेरिफ के मुताबिक अल्वेलो को यह बात अच्छी नहीं लगी. रविवार की रात को 10 बजे अपने एक साथी के साथ वो आई जिसने नाकाब पहना हुआ था और वो मोटेल लौटी और दोनों ने महिला पर हमला बोल दिया. न्यू यार्क पोस्ट के अनुसार, अल्वेलो ने घटनास्थल से निकलने से पहले पीड़िता पर 14 बार चाकू मारा.
बच्ची की पीठ पर भी हुआ वार
हमले के समय पीड़ित महिला ने अपनी बेटी को बचाने की कोशिश की लेकिन आरोपियों ने बच्ची पर भी हमला किया. पीड़िता ने मदद के लिए किसी को बुलाने की कोशिश की लेकिन हमलावारों ने उसका फोन तोड़ दिया. हमले के बाद महिला को अस्पताल ले गए और वहां पर अब उसकी हालत ठीक बताई जा रही है. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है और उस पर हत्या की कोशिश समेत तमाम मामले दर्ज कर लिए गए है. हालांकि आरोपी का एक साथी अभी भी गायब है. अल्वेलो को रिहा करने से मना कर दिया गया है और फिलहाल उसे ओसियाला काउंटी जेल में रखा गया है.
पिज्जा चेन के मालिक ने मांगी माफी
इस हमले के बाद पिज्जा चेन के मालिक ने माफी मांगी. उन्होंने कहा जब तक जांच जारी रहेगी वे अधिकारियों का पूरा साथ देंगे. कंपनी ने एक बयान में कहा- 'कस्टमर और टीम की भलाई हमारे लिए हमेशा पहले है.'