पैरानॉर्मल एक्सपर्ट Dan Rivera की मौत के पीछे 'Annabelle'! हादसे के बाद कहां गायब हो गई शैतानी गुड़िया?
Annabelle Doll Missing: हाल ही में पेंसिल्वेनिया के गेटीसबर्ग में पैरानॉर्मल एक्सपर्ट डैन रिवेरा मौत हो गई. उनके साथ हॉंटेड डॉल Annabelle नजर आई है. लेकिन जब पुलिस होटल में पहुंची तो गुड़िया वहां से गायब थी और सिर्फ रिवेरा की लाश पड़ी मिली. इससे पहले भी कई घटनाओं में एनाबेल की मौजूदगी पर सवाल उठे हैं.;
Annabelle Doll Missing: हॉलीवुड की बहुत ही हॉरर फिल्म में हॉंटेड डॉल Annabelle नजर आई थी. इसे भूतिया गुड़िया माना जाता है. मई 2025 में इसके गायब होने की खबर सामने आई थी. अब एनाबेल डॉल की फिर से चर्चा हो रही है. इसे पेंसिल्वेनिया के गेटीसबर्ग में पैरानॉर्मल एक्सपर्ट डैन रिवेरा (54) की मौत से जोड़कर देखा जा रहा है.
पीपल पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, डैन रिवेरा की मौत के बाद से एनाबेल डॉल एक बार फिर से गायब हो गई है. क्योंकि उसे पहले रिवेरा के होटल के रूम में देखा गया था. 13 जुलाई को Devils on the Run हॉरर टूर समाप्त होने के कुछ घंटों बाद ही होटल कमरे में मृत्यु हो गई थी.
कमरे में थी एनाबेल
डैन रिवेरा की इस यात्रा पक एनाबेल भी उनके साथ थी. उनकी मृत्यु के कुछ समय बाद स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की कि कमरे में मृतक रिवेरा अकेला था. इस संबंध में जॉर्जिया काउंटी के कोरोनर फ्रांसिस डट्रो ने बताया कि जब पहली जांच के लिए टीम पहुंची तो Annabelle डॉल उस समय कमरे में मौजूद नहीं थी. अब ऐसा माना जा रहा है कि एनाबेल ने ही डैन रिवेरा को मार डाला होगा. क्योंकि उसे वैसे ही शैतानी गुड़िया माना जाता है. इससे पहले भी कई घटनाओं में एनाबेल की मौजूदगी पर सवाल उठे हैं.
पहले भी गायब हुई थी एनाबेल?
इससे पहले मई 2025 में अफवाह उड़ी थी कि एनाबेल अमेरिकी पैरानॉर्मल टूर के दौरान एनाबेल डॉल गायब हो गई. सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेज हो गई. इस पर न्यू इंग्लैंड सोसाइटी फॉर साइकिक रिसर्च (NESPR) के डैन रिवेरा ने ही एक वीडियो शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि गुड़िया कहीं नहीं गई वो ओकुल्ट म्यूजियम में सुरक्षित रखी हुई है.
कहां से आई एनाबेल?
1970 के दशक में Annabelle गुड़िया की भूतिया कहानी शुरू हुई. एक नर्स को गिफ्ट में इस भूतिया गुड़िया मिली थी. नर्स के साथ एक और उसकी दोस्त रहती थी. ऐसा दावा किया गया कि वहां गुड़िया खुद-ब-खुद हिलने-डुलने लगी और Help Me करके पूरे घर में लिखा नोट मिलने लगा. तब मदद के लिए एक पादरी Ed Warren आया और उसने घटना का मजाक बनाया, इसके बाद उसकी कार का अचानक एक्सीडेंट हो गया. पादरी ने दावा किया कि दुर्घटना से ठीक पहले उसने अपनी रियर-व्यू मिरर में Annabelle की परछाई देखी थी.
नर्सों ने फिर Annabelle को अपने पार्टमेंट से बाहर निकाला तो पादरी ने उसे अपने Occult Museum में बंद कर दिया. पादरी Ed Warren ने गाड़ी को रोका, पीछे बैठी गुड़िया पर होली वॉटर छिड़का, जिसके बाद कार सामान्य रूप से चल पाई.
एक दिन Occult Museum में एक विजिटर ने सोचा कि गुड़िया भूतिया नहीं और उसने कांच पर मुक्का मारा. वो रास्ते पर बाइक दुर्घटना में मारा गया. हादसे में उसकी गर्लफ्रेंड जिंदा बची और उसने बताया कि दुर्घटना से पहले वे Annabelle की बात कर रहे थे. इन सब घटनाओं के बाद Annabelle को भूतिया बताया जाने लगा.