डिज्नीलैंड में फर्जी शादी! 9 साल की यूक्रेनी लड़की को बनाया दुल्हन, किराए पर बुलाए मेहमान, पहुंची पुलिस तो ऐसे खुली पोल

पेरिस के डिज्नीलैंड में फर्जी शादी का खुलासा उस समय हुआ जब एक कर्मचारी को 9 साल की लड़की को दुल्हन के रूप देखकर फर्जी शादी का शक हुआ. उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के पहुंचने पर शादी समारोह में हड़कंप मच गया. इतना ही नहीं, शादी में पहुंचे मेहमान यह जानकर कि यह तो फर्जी शादी, खुद को ठगा महसूस किया.;

Edited By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 26 Jun 2025 11:05 AM IST

फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित डिज्नीलैंड प्रबंधन को धोखे में रखकर एक ब्रिटिश नागरिक ने सुर्खियों में आने के लिए फर्जी शादी का आयोजन किया. इसके पीछे उसका मकसद सोशल मीडिया में सुर्खियों में आना था. ब्रिटिश नागरिक ने 9 साल की यूक्रेनी लड़की को दुल्हन बनाया. लड़की पिता, बहन, माता व अन्य रिश्तेदार किराए पर खरीदे. डिज्नीलैंड प्रबंधन को धोखे में रखकर शादी के लिए प्लेस बुक कराए. काफी संख्या में मेहमानों को बुलाया गया. सब कुछ प्लान के मुताबिक चल रहा था, लेकिन जैसे ही पेरिस पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी मेहमान फर्जी शादी की बात जानकर भौचक्के रह गए.

दरअसल, डिज्नीलैंड के एक कर्मचारी को फर्जी शादी में 9 साल की लड़की को दुल्हन के रूप देखकर फर्जी शादी का शक हुआ. उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के पहुंचने पर शादी समारोह में हड़कंप मच गया. इतना ही नहीं, शादी में पहुंचे मेहमान यह जानकर कि यह तो फर्जी शादी, खुद को ठगा महसूस किया.

ब्रिटिश नागरिक सहित 4 गिरफ्तार

फिलहाल, इस मामले में पेरिस पुलिस ने ब्रिटिश नागरिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी ब्रिटिश नागरिक पर धन शोधन और पहचान की चोरी सहित अन्य अपराधों में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी ने डिज्नीलैंड पेरिस में अपने आप में एक चौंकाने वाले फर्जी शादी का आयोजन किया था. उसने एक नौ वर्षीय लड़की के साथ नकली विवाह में दूल्हे की भूमिका निभाई थी.

 

डिज्नीलैंड पार्क को 1,30,000 देकर किराए पर लिया था

पेरिस पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि उन्होंने शनिवार को जनता के लिए खुलने से पहले थीम पार्क को 1,30,000 यूरो के अनुबंध पर शादी समारोह के लिए किराए पर लिया था. यह स्थान शादी पर बुक कराने के लिए ब्रिटिश नागरिक ने प्रबंधन को फर्जी सर्टिफिकेट मुहैया कराए थे.

मुख्य आरोपी यानी ब्रिटिश नागरिक पर यौन उत्पीड़न के मामलों में ब्रिटेन में आपराधिक रिकॉर्ड है. ब्रिटेन में उसे यौन अपराधों के लिए दोषी भी ठहराया जा चुका है.

फर्जी शादी की घटना का खुलासा उस समय हुआ जब डिज्नीलैंड के कर्मचारियों दुल्हन की कम उम्र देख शक हुआ और उसने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि यह बाल विवाह का मामला हो सकता है. फर्जी शादी में कथित "दुल्हन" नौ वर्षीय यूक्रेनी लड़की है.

पुलिस ने अभी तक क्या किया?

पेरिस पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 24 वर्षीय लातवियाई महिला को सहायक गवाह बनाया. फर्जी शादी में दुल्हन की बहन की भूमिका निभाई. 22 वर्षीय ब्रिटिश व्यक्ति को डिज्नीलैंड पेरिस में नौ वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर नकली शादी समारोह आयोजित करने के आरोप में गिरफ्तार किया. यह मामला 21 जून की प्रतिष्ठित स्लीपिंग ब्यूटी कैसल के सामने की है.

समारोह में दूल्हे बने शख्स ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से सोशल मीडिया में सुर्खियों में आने क लिए आयोजित किया गया था. हालांकि, स्थिति की गंभीरता तब सामने आई जब डिज्नीलैंड पेरिस के कर्मचारियों ने चिंता जताई. जब उन्होंने देखा कि कथित दुल्हन बहुत कम उम्र की लग रही थी.

सीन एट मार्ने विभाग के सहायक अभियोक्ता एलेक्जेंडर वर्ने के हवाले से द संडे टाइम्स बताया कि बच्ची की मेडिकल जांच की गई. मेडिकल जांच में उसे कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा है. इस मामले में पुलिस ने पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. कथित तौर पर दूल्हा बनने वाला ब्रिटिश व्यक्ति, बच्चे की 41 वर्षीय यूक्रेनी मां और 24 और 55 वर्ष की आयु के दो लातवियाई नागरिक.

पुलिस ने मां और 55 वर्षीय लातवियाई को हिरासत से रिहा कर दिया है. वर्ने ने कहा कि ब्रिटिश व्यक्ति और 24 वर्षीय लातवियाई को हिरासत में रखा गया है. अब जांच अधिकारी वित्तीय धोखाधड़ी के संभावित आरोपों की जांच कर रहे हैं.

Full View

Similar News