ख्‍वाजा है कि मानता नहीं! अब बाढ़ के पानी को नेमत बता रहे पाकिस्‍तान के मंत्री जी, बोले - कंटेनर में भर लें इसे

Pakistan News: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बाढ़ को समस्या नहीं आशीर्वाद बताया. आसिफ ने कहा, बाढ़ के पानी को किसी बर्तन में रखना चाहिए. आप बाल्टी और टप में पानी भरकर रख सकते हैं. वह कहते नजर आए कि बाढ़ कोई संवेदनशील समस्या नहीं लगती.;

( Image Source:  @realMaalouf )

Pakistan News: पाकिस्तान की आवाम लंबे समय भूखमरी और आर्थिक संकट का सामना कर रही है. नेता और बड़े अधिकारी अपनी चिंता में डूबे रहते हैं, लेकिन जनता की मदद की गुहार उन्हें सुनाई नहीं देती. पिछले कुछ दिनों पाकिस्तान की मुसीबत और बढ़ गई है, नदियां उफान पर हैं और कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.

पंजाब से सटे पाकिस्तान क्षेत्रों में भी पानी भर गया है. बारिश का कहर अभी भी जारी है. पाकिस्तान में लोगों के घर पानी में डूब गए हैं और उनके पालतू पशुओं की भी मौतें हो रही है. ऐसे में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बाढ़ को आशीर्वाद बता दिया है.

जनता की परेशानी पर बेतुका बयान

ख्वाजा आसिफ ने कहा कि बाढ़ समस्या नहीं बल्कि आशीर्वाद है, इसे सुनकर सब हैरान हो गए हैं. उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचने के लिए उन्होंने लोगों से बाढ़ का पानी घर ले जाकर कंटेनर में जमा करें. आसिफ की इस टिप्पणी से पाकिस्तान में बाढ़ प्रबंधन की चुनौतियां और इस मुद्दे पर रणनीति सोच की कमी भी दिख रही है.

बर्तन में रखो पानी- आसिफ

आसिफ ने कहा, बाढ़ के पानी को किसी बर्तन में रखना चाहिए. आप बाल्टी और टप में पानी भरकर रख सकते हैं. वह कहते नजर आए कि बाढ़ कोई संवेदनशील समस्या नहीं लगती. इसके लिए बड़े बांधों का निर्माण करना चाहिए. हालांकि इससे 8 से 10 साल का समय लग सकता है. एक ओर पाकिस्तान का पंजाब प्रांत भयंकर बाढ़ की चपेट में दूसरी ओर मंत्री का बेतुका बयान सुनकर लोगों में आक्रोश है.

बाढ़ से अब तक 33 लोगों की जान चली गई है. करीब 2,200 गांव इसकी चपेट में हैं और पंजाब प्रांत में 700,000 से ज्यादा निवासियों को अपने घर छोड़कर कहीं ओर शरण लेनी पड़ी. इसे इतिहास की सबसे बड़ी बाढ़ बताया जा रहा है. 20 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. साथी ही सतलुज, रावी और चिनाब तीनों की नदियां उफान पर बह रही हैं.

भारत से बताया बाढ़ का कनेक्शन

आसिफ ने आगे कहा कि पाकिस्तान में बाढ़ की वजह भारत है. भारत के पानी छोड़ने की वजह से ऐसा हो रहा है. उन्होंने कहा, भारत से आ रहा बाढ़ का पानी अपने साथ लाशें भी पाकिस्तान में ला रहा है. जो पाकिस्तान में लाशें बह रही हैं वो पाक नागरिकों की नहीं बल्कि भारतीयों की हैं.

Similar News