पाक को लगा एक और झटका, बिलावल भुट्टो और इमरान खान के X अकाउंट भारत में बैन, जानें कंपनी ने क्या बताया कारण
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ डिजिटल मोर्चे पर कड़ा कदम उठाया है. बिलावल भुट्टो और इमरान खान के X अकाउंट भारत में बैन कर दिए गए हैं. इससे पहले भी पाक नेताओं और मीडिया चैनलों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो चुकी है. भारत अब सिर्फ सीमाओं पर नहीं, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी पाकिस्तान की हर हरकत पर नज़र रखे हुए है.;
भारत सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़े डिजिटल कदम उठाते हुए अब सोशल मीडिया के मोर्चे पर भी कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. हाल ही में पाकिस्तान के दो प्रमुख नेताओं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट भारत में प्रतिबंधित कर दिए गए हैं. यह कदम भारत की ओर से एक स्पष्ट संकेत है कि आतंक और भड़काऊ बयानबाजी के खिलाफ अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी.
माइक्रोब्लॉगिंग साइट X ने इस कार्रवाई को 'कानूनी मांग' यानी लीगल डिमांड के तहत अंजाम दिया है. प्लेटफॉर्म ने पुष्टि की है कि भारत सरकार के अनुरोध पर दोनों नेताओं के अकाउंट्स पर भारत में प्रतिबंध लगाया गया है. यह दिखाता है कि भारत अब सिर्फ सीमा पर ही नहीं, बल्कि डिजिटल दुनिया में भी अपनी संप्रभुता के प्रति सजग है.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का अकाउंट भी है बैन
यह पहला मौका नहीं है जब भारत ने ऐसे डिजिटल प्रतिबंध लगाए हों. इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का भी एक्स अकाउंट भारत में बैन किया जा चुका है. साथ ही, पाकिस्तान के कई सेलेब्रिटी और सरकारी सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी भारत से एक्सेस नहीं किया जा सकता. यह रणनीति पाकिस्तान की ऑनलाइन छवि गढ़ने की कोशिशों को झटका देने वाली है.
16 यूट्यूब चैनलों पर भी हुआ था एक्शन
भारत सरकार ने सिर्फ एक्स ही नहीं, यूट्यूब पर भी बड़ा एक्शन लिया है. भड़काऊ और साम्प्रदायिक सामग्री के प्रसार के आरोप में पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों को भारत में बैन कर दिया गया है. इन चैनलों में डॉन, एआरवाई, बोल, जियो और समा टीवी जैसे पाकिस्तान के प्रमुख समाचार चैनल शामिल हैं. सरकार का आरोप है कि ये चैनल भारत विरोधी नैरेटिव फैलाने और समाज में वैमनस्यता बढ़ाने का प्रयास कर रहे थे.
भारत लगातार कर रहा कार्रवाई
इन सभी कार्रवाइयों को मिलाकर देखा जाए तो भारत सरकार की रणनीति अब स्पष्ट है. जहां से भी भारत की अखंडता और सुरक्षा को खतरा होगा, वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह सीमा पार हो या साइबर स्पेस में. यह सिर्फ जवाब नहीं, बल्कि एक सख्त चेतावनी है. अब भारत चुप नहीं बैठेगा.