Umar Viral Video के बाद इन्फ्लुएंसर Fatima Jatoi का Dubai वाला Video Leak, हाथ में कुरान लेकर किया ये दावा
Umar Viral Video के शोर के बीच अब सोशल मीडिया पर एक नया नाम तेजी से वायरल हो रहा है - Fatima Jatoi. दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान की Fatima Jatoi से जुड़ा एक नया MMS सामने आया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हल्ला मचा हुआ है. कुछ वायरल पोस्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि Umar Viral Video के बाद अब Fatima Jatoi Dubai Case सामने आया है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो वास्तव में किससे जुड़ा है और कब का है. न तो पाकिस्तान की किसी एजेंसी और न ही किसी आधिकारिक सूत्र ने इन दावों की पुष्टि की है.;
Fatima Jatoi Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से जुड़े कथित MMS कांड ने भारी हलचल मचा रखी है. अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर एक के बाद एक वीडियो को लेकर सनसनीखेज दावे किए जा रहे हैं, जिससे यूजर्स के बीच भ्रम और चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. ताजा मामला “Umar Viral Video” से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेड चल रहा है.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो 7 मिनट 11 सेकेंड का है, हालांकि सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई दावे सामने आ रहे हैं. कुछ वायरल पोस्ट्स में इसे 19 मिनट 34 सेकेंड का बताया जा रहा है, तो कहीं-कहीं इस पूरे मामले को Payal Gaming से भी जोड़कर देखा जा रहा है. इन दावों की सच्चाई को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है.
Umar Viral Video के बाद Fatima Jatoi का Leak Video
Umar Viral Video के शोर के बीच अब सोशल मीडिया पर एक नया नाम तेजी से वायरल हो रहा है - Fatima Jatoi. दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान की Fatima Jatoi से जुड़ा एक नया MMS सामने आया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हल्ला मचा हुआ है. कुछ वायरल पोस्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि Umar Viral Video के बाद अब Fatima Jatoi Dubai Case सामने आया है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो वास्तव में किससे जुड़ा है और कब का है. न तो पाकिस्तान की किसी एजेंसी और न ही किसी आधिकारिक सूत्र ने इन दावों की पुष्टि की है.
कौन है Fatima Jatoi?
सोशल मीडिया पर वायरल दावे के मुताबिक Fatima jatoi को इन्फ्लुएंसर बताया जा रहा है और कहा कि जा रहा है कि TikTok में वीडियो बनाती है और सोशल मीडिया पर इसके लाखों फॉलोवर्स हैं तो वहीं वायरल वीडियो को इन्फ्लुएंसर Fatima Jatoi ने फेक और AI बताया है. एक 28 सेकेंड के वीडियो में Fatima Jatoi कहती है कि मुझे अंदाजा नहीं था ये लोग इतने गिर सकते हैं मेरे हाथ में कुरान है मेरा ये वीडियो नहीं है. आगे कहती है इन लोगों को ये नहीं देखा जाता कि एक गरीब लड़की अमीर कैसे हो गई?
सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म
फिलहाल Umar Viral Video और Fatima Jatoi MMS को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है. बिना पुष्टि के वीडियो और दावों को शेयर किया जा रहा है, जिससे कई लोगों की पहचान और प्रतिष्ठा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. विशेषज्ञों की मानें तो ऐसे मामलों में किसी भी दावे पर भरोसा करने से पहले आधिकारिक जानकारी का इंतजार करना जरूरी है.