India-Pak Ceasefire को दुनिया भर में मिला फुल कवरेज, जानें US, चीन और अन्य देशों की मीडिया ने क्या कहा?

Indian-Pakistan Tension: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और 7 मई को शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से क्षेत्र में तनाव कम नहीं हुआ है. इन घटनाओं के बाद, शनिवार को भारत-पाकिस्तान युद्धविराम की घोषणा हुई. इसके कुछ ही घंटों में श्रीनगर और जम्मू क्षेत्र में विस्फोटों और ड्रोन गतिविधियों की रिपोर्टें सामने आईं. विदेशी मीडिया ने इस मामले पर कवरेज की है.;

Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 11 May 2025 11:04 AM IST

Indian-Pakistan Tension: भारत ने पलगाम में आतंकी हमला का बदला लेते हुए, पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन दिनों तक तनाव देखने को मिला. शनिवार (10 मई) को भारत-पाकिस्तान के बीच हमले रोकने को लेकर सहमति बनी. भारत-पाकिस्तान युद्धविराम के कुछ घंटों बाद ही जम्मू-कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही. पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया.

सरकार ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भारत में होने वाले किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध का कार्य' माना जाएगा और उसका उसी प्रकार से उत्तर दिया जाएगा. इस नीति के तहत ऐसे किसी भी कृत्य को जो राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को खतरे में डालता है, जनता को भयभीत करता है या सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करता है, आतंकवाद का कार्य माना जाएगा. दोनों बीच खत्म हुए तनाव के बारे में विदेशी मीडिया ने खूब कवरेज की है.

 

Reuters की कवरेज

Reuters ने सीजफायर के कुछ ही घंटों बाद कश्मीर में विस्फोटों की खबरें सामने आईं, जिससे इस समझौते की कमजोरी देखने को मिली. भारत ने पाकिस्तान पर उल्लंघन का आरोप लगाया, जबकि पाकिस्तान ने इन आरोपों से इनकार किया.

 

The Guardian ने लिखा

पाकिस्तान ने सीजफायर के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई, लेकिन भारत ने इसे तोड़ने के आरोप लगाए. इस बीच, अमेरिका, सऊदी अरब और चीन जैसे देशों ने इस समझौते का स्वागत किया और दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की.

 

The Times (UK)

द टाइम्स ने लिखा, सीजफायर की घोषणा के कुछ ही समय बाद श्रीनगर और अन्य क्षेत्रों में विस्फोटों की खबरें आईं, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव फिर से बढ़ गया.

 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट

शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमति जताई है. यह समझौता अमेरिकी मध्यस्थता में हुई गहन वार्ताओं के बाद हुआ, जिसका उद्देश्य दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच बढ़ते तनाव को कम करना था. हालांकि, इस घोषणा के कुछ ही घंटों बाद, दोनों देशों ने एक-दूसरे पर युद्धविराम के उल्लंघन का आरोप लगाया.

 

BBC

भारत और पाकिस्तान ने 10 मई 2025 को अमेरिका की मध्यस्थता में हुए संघर्षविराम समझौते की घोषणा की थी. हालांकि, इस समझौते के कुछ ही घंटों बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे पर संघर्षविराम उल्लंघन के आरोप लगाए, जिससे क्षेत्र में तनाव फिर से बढ़ गया.

 

ALJAZEERA

भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में घोषित संघर्षविराम समझौते के कुछ ही घंटों बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे पर उल्लंघन के आरोप लगाए. हालांकि, वर्तमान में यह संघर्षविराम प्रभावी बना हुआ है.

Similar News