ये कोई आम अंडा नहीं, अरबों में एक है: ब्रिटेन में रिकॉर्ड तोड़ कीमत में हुआ नीलाम

जहां बाजारों में 7 से लेकर 18 रुपये के बीच में अंडा मिल जाता है, वहीं अब ब्रिटेन का एक अंडा सुर्खियां बटोर रहा है, जिसकी कीमत जानकर दंग रह जाएंगे. इस अंडे की कीमत में न जाने कितने अंडे आ जाएंगे. इंगलैंड का यह अंडा काफी चर्चे में है. इस अंडे को शुरुआत में एड पॉवेल नामक व्यक्ति ने खरीदा और फिर इसे इयुवेंटास फाउंडेशन को दान कर दिया.;

( Image Source:  Social Media- X- ( Mail+) )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 18 Dec 2024 2:55 PM IST

अंडा जो बहुत सेहतमंद माना जाता है. अक्सर लोग इसका सेवन ठंड में ज्यादा करते हैं, क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है, ये शरीर को गर्म रखने में मदद करता है. इन दिनों ब्रिटेन का एक अंडा काफी चर्चे में है. इंग्लैंड के ऑक्सफ़ोर्डशायर में एक गोलाकार मुर्गी का अंडा 200 पाउंड (लगभग 21,500 रुपये) में नीलाम हुआ है. यह कोई साधारण अंडा नहीं था, बल्कि "एक-एक-बिलियन" की घटना मानी जाने वाली बड़ी खोज थी. इस अंडे को शुरुआत में एड पॉवेल नामक व्यक्ति ने खरीदा और फिर इसे इयुवेंटास फाउंडेशन को दान कर दिया. यह फाउंडेशन 13 से 25 वर्ष के युवाओं को मानसिक स्वास्थ्य, जीवन कोचिंग और मेंटरशिप में सहायता प्रदान करता है.

इस अंडे ने चैरिटी नीलामी में प्रमुख भूमिका निभाई. रोज रैप, जो फाउंडेशन का प्रतिनिधित्व करती हैं, ने मीडिया को बताया कि अंडे की नीलामी से कुल 5,000 पाउंड जुटाए गए. उनका कहना था, "इस अंडे की बिक्री हमें उन युवाओं तक पहुंचने में मदद करेगी, जिन्हें मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत है."

कैसे मिला यह अनोखा अंडा?

गोल अंडे की कहानी स्कॉटलैंड के आयर की एक महिला से शुरू होती है, जिसने इसे अपने पड़ोस की किराने की दुकान से खरीदे गए अंडों के बॉक्स में पाया. अंडे की अनोखी बनावट ने इसे खास बना दिया और थॉमसन रॉडिक कैलन नामक नीलामी फर्म ने इसे "दुर्लभ और असाधारण" करार दिया.

इससे पहले की घटना

इससे पहले भी इंग्लैंड में नवंबर में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और प्रिंस फिलिप की 1947 की शाही शादी के 77 साल पुराने केक का एक टुकड़ा £2,200 (लगभग 2,39,915 रुपये) में बिका. यह चार-स्तरीय केक का हिस्सा था, जिसे उस समय शराब में भिगोया गया था.

युवाओं के जीवन में बदलाव लाने की उम्मीद

गोल अंडे की नीलामी से जुटाए गए धन का उपयोग मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए किया जाएगा. यह फाउंडेशन उन युवाओं को सहायता देगा, जिन्हें तत्काल मदद की जरूरत है. रोज रैप ने कहा, "यह धन हमें ज़रूरतमंद युवाओं तक पहुंचने में सक्षम बनाएगा."

Similar News