अब पाकिस्तान से नहीं खेलेंगे मैच... एयरस्ट्राइक में अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ियों की मौत, त्रिकोणीय सीरीज़ से नाम लिया वापस
पाकिस्तान के कथित हवाई हमले में तीन अफगान क्रिकेटरों की मौत के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बड़ा फैसला लिया है. ACB ने पाकिस्तान-श्रीलंका के साथ होने वाली टी20 त्रिकोणीय सीरीज़ से अपना नाम वापस ले लिया है. जानिए पूरी घटना और अफगान बोर्ड का बयान.;
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली आगामी टी20 त्रिकोणीय सीरीज़ से अपना नाम वापस ले लिया है. यह फैसला पाकिस्तान की ओर से हुए कथित हवाई हमले के बाद लिया गया, जिसमें अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटरों सहित आठ नागरिकों की मौत हो गई. यह हमला उरगुन जिले (Urgun District) में हुआ, जिससे खेल जगत के साथ-साथ दोनों देशों के संबंधों में भी तनाव गहरा गया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पिछले महीने इस त्रिकोणीय टी20 सीरीज़ की घोषणा की थी. टूर्नामेंट 17 नवंबर से 29 नवंबर के बीच रावलपिंडी और लाहौर में आयोजित होना था. लेकिन अब अफगानिस्तान के नाम वापस लेने के बाद सीरीज़ पर संकट मंडराने लगा है. यह पहली बार होता जब अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान की धरती पर किसी त्रिकोणीय सीरीज़ में हिस्सा लेती.
सीमा पर हिंसक झड़पों के बाद टूटा भरोसा
बीते सप्ताह पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर लगातार झड़पें होती रहीं. दोनों देशों ने एक-दूसरे पर हमले का आरोप लगाया और दर्जनों मौतों का दावा किया. बुधवार को 48 घंटे का युद्धविराम घोषित किया गया था, लेकिन अफगान तालिबान सरकार का कहना है कि पाकिस्तान ने इस समझौते को तोड़ते हुए फिर से हवाई हमला किया, जिसमें निर्दोष नागरिकों की जान गई.
‘हमारे खिलाड़ियों की शहादत पर शोक’: अफगान बोर्ड
ACB ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए लिखा, “उरगुन जिले में हुए इस कायराना हमले में हमारे तीन जांबाज क्रिकेटर — कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून — सहित आठ अफगानी नागरिक शहीद हुए. ये खिलाड़ी पक्तिका प्रांत की राजधानी शराना में एक फ्रेंडली मैच खेलने गए थे और घर लौटते समय हमले की चपेट में आ गए.” बोर्ड ने इसे अफगान खेल जगत के लिए “गंभीर क्षति” बताया है.
खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि, “यह न केवल क्रिकेट समुदाय बल्कि पूरे अफगानिस्तान के खेल जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.” बोर्ड ने कहा कि शहीद खिलाड़ियों के सम्मान में अफगान टीम पाकिस्तान में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज़ में हिस्सा नहीं लेगी. यह निर्णय देश की गरिमा और अपने शहीद साथियों के प्रति सम्मान का प्रतीक है.
दोनों देशों के रिश्तों पर असर
यह घटना केवल खेल जगत तक सीमित नहीं रही. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पहले से तनावपूर्ण संबंध और अधिक जटिल हो गए हैं. यह साल की दूसरी त्रिकोणीय सीरीज़ थी जिसमें दोनों टीमें शामिल थीं. पहली यूएई में हुई थी. लेकिन अब इस घटना ने न केवल खेल को झटका दिया है, बल्कि दोनों देशों के बीच भरोसे की डोर भी कमजोर कर दी है.