पाक-अफगान सीमा पर ताजा संघर्ष में कई लोगों की मौत, तालिबान ने जब्त किया T-55 टैंक; पाकिस्तान ने कतर-सऊदी अरब को लगाया फोन
पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर तालिबान और पाकिस्तानी बलों के बीच ताज़ा झड़पों में दर्जनों लोग मारे गए हैं और दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हिंसा की शुरुआत का आरोप लगा रहे हैं. तालिबान ने पाकिस्तानी हमले में 15 नागरिकों की मौत और 100 से अधिक घायल होने का दावा किया है, जबकि पाकिस्तान ने दो बड़े सीमा पोस्टों पर तालिबान हमले को नाकाम बताया. घटना के बाद इस्लामाबाद ने क़तर और सऊदी अरब से मध्यस्थता की मांग की है. संघर्ष पिछले हफ्ते TTP कैंप पर पाकिस्तानी हमले के बाद और तेज हुआ है.

Pakistan-Afghanistan conflict: एक बार फिर पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं, जहां पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और तालिबान लड़ाकों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. इस नए संघर्ष में दोनों तरफ़ से दर्जनों लोग मारे गए हैं और यह गतिरोध पिछले कुछ समय के बाद फिर से उभर गया है. मंगलवार की रात हुई हिंसक झड़पों में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमले शुरू करने का आरोप लगा रहे हैं. इस लगातार बढ़ते तनाव के बीच अफगानिस्तान ने पाकिस्तानी मंत्रियों को बातचीत के लिए प्रवेश की अनुमति नहीं दी है, जिससे पाकिस्तान ने कतर और सऊदी अरब से मध्यस्थता की अपील की है.
यह संघर्ष पिछले हफ्ते तब शुरू हुआ था जब इस्लामाबाद ने काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों पर हमला किया था. यह स्थिति तालिबान के 2021 में सत्ता में आने के बाद से दोनों पड़ोसी देशों के बीच सबसे गंभीर संघर्ष के रूप में देखी जा रही है. वहीं, तालिबान के विदेश मंत्री की भारत यात्रा के समय यह तनाव और भी संवेदनशील हो गया है, क्योंकि भारत और काबुल के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं और पाकिस्तान के साथ संबंध तनावपूर्ण हैं.
पाकिस्तान ने 15 अफगान नागरिकों की हत्या की
तालिबान प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने दावा किया कि पाकिस्तान ने स्पिन बोल्डक जिले में हल्के और भारी हथियारों से हमला करके 15 नागरिकों की हत्या कर दी और 100 से अधिक लोग घायल हो गए. जिला अस्पताल ने बताया कि घायलों में 80 से अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
तालिबान ने बताया कि उनके लड़ाकों ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सैनिकों को भारी नुकसान पहुंचाया और कई हथियार और टैंक जब्त किए. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तालिबान लड़ाके पकड़े गए पाकिस्तानी टी-55 टैंक पर सवार दिखाई दे रहे हैं, जिसे पाकिस्तान ने सर्बिया से खरीदा था.
पाकिस्तानी सेना ने क्या दावा किया?
दूसरी ओर, पाकिस्तानी सेना ने आरोप लगाया कि तालिबान ने दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम में दो बड़े सीमा पोस्टों पर हमला किया, जिन्हें सेना ने नाकाम कर दिया. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि इन मुठभेड़ों में करीब 30 तालिबान लड़ाके मारे गए, जबकि स्पिन बोल्डक क्षेत्र में 20 और उनके मारे जाने की खबर है.
इस तनावपूर्ण स्थिति ने दोनों देशों के बीच सुरक्षा और कूटनीति के लिहाज से गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सीमावर्ती क्षेत्रों में नागरिकों की जान और संपत्ति को खतरा है, और अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता की मांग बढ़ गई है. अब नजरें इस पर हैं कि कतर और सऊदी अरब के माध्यम से पाकिस्तान और तालिबान के बीच कोई स्थायी समाधान निकलता है या नहीं.