नाइटक्लब में लगी भीषण आग, 50 से ज्यादा लोगों की मौत; कई घायल

उत्तर मैसिडोनिया की राजधानी स्कोप्जे में एक नाइटक्लब में भीषण आग लगने से 51 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हो गए. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है.;

Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 16 March 2025 4:07 PM IST

Nightclub Fire North Macedonia: उत्तर मैसिडोनिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के पूर्वी शहर कोचानी में नाइटक्लब में आग लगने से 51 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए. यह घटना रविवार तड़के 2 बजकर 35 मिनट पर हुई.

बताया जाता है कि यह आग एक स्थानीय पॉप ग्रुप के कन्सर्ट के दौरान लगी. आग लगने के समय क्लब में लगभग 1,500 लोग मौजूद थे, जिससे भगदड़ मच गई. घायलों को कोचानी, स्टिप और स्कोप्जे के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हालत गंभीर है.

प्रधानमंत्री ने घटना पर व्यक्त किया गहरा शोक

प्रधानमंत्री ह्रिस्तिजान मिकोस्की ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है. उन्होंने संबंधित संस्थानों से घायलों की सहायता और प्रभावित परिवारों को समर्थन देने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया है. 

आतिशबाजी के कारण छत में लगी आग

बताया जाता है कि आतिशबाजी के कारण छत में आग लग गई थी. इससे क्लब के अंदर अफरा-तफरी मच गई.  अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

118 लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

स्वास्थ्य मंत्री अर्बेन तारावरी ने कहा कि 118 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पड़ोसी देशों से सहायता के प्रस्ताव मिले हैं.  सरकार ने नाइटक्लब के सुरक्षा उपायों की जांच करने की योजना बनाई है. वहीं, इस घटना से संबंधित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

पुरानी इमारत में स्थित है क्लब

यह घटना उत्तर मैसिडोनिया के लिए हाल के समय की सबसे भीषण त्रासदियों में से एक है, जिसकी आबादी 20 लाख से कम है. परिवार के सदस्य अस्पतालों और कोचानी के सिटी कार्यालयों के सामने इकट्ठा होकर अधिकारियों से अधिक जानकारी की मांग कर रहे हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार, क्लब एक पुरानी इमारत में स्थित है, जो पहले एक कालीन गोदाम थी और कई वर्षों से चल रही थी.

विदेशी राजनेता ने व्यक्त की संवेदना

इस घटना पर विदेशी राजनेताओं ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं, जिनमें अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा, यूरोपीय संघ के विस्तार आयुक्त मार्टा कोस, और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की शामिल हैं. ज़ेलेंस्की ने कहा, "मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. इस दुखद दिन पर यूक्रेन हमारे (उत्तर) मैसिडोनिया के मित्रों के साथ शोक करता है." 

Similar News