Happy New Year 2025: भारत से 7:30 घंटे आगे न्यूजीलैंड, घड़ी में 12 बजते ही किया नए साल का स्वागत
दुनियाभर में नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर है. इस बीच कुछ जगहों पर नए साल का स्वागत धूम-धाम के साथ होना शुरू हो चुका है. इसमें न्यूजीलैंड भी शामिल है. इसकी कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. जहां पटाखों के साथ नए साल का स्वागत किया गया.;
साल 2024 को अलविदा कहकर 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं. दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में 2025 का जश्न अलग समय पर मनाया जा रहा है. इस बीच न्यूजीलैंड के ऑकलैंड ने रात बारह बजते ही नए साल का वेलकम किया और न्यू-ईयर का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. यह भारत से 7.30 घंटे आगे है. भारत से पहले कुल 41 देश नया साल मनाते हैं.
दोस्तों और परिजनों के साथ होगा न्यू-ईयर का जश्न
वहीं हर साल की तरह इस साल भी घड़ी की सुई में 12 बजते ही हर कोई नए साल के जश्न में डूब जाने के इंतजार में है. जश्न को मनाने का हर किसी का अंदाज अलग होने वाला है. कोई अपने परिवार के साथ ये समय बिताएगा तो कुछ अपने दोस्तों के साथ. लेकिन दुनिया के कई हिस्सों में भारत से पहले नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. इसमें न्यूजीलैंड भी शामिल है. जो 7 घंटे पहले ही नए साल का जश्न मनाएगा. अमेरिका में भारत से 9 घंटे बाद जश्न का आगाज होगा. इस बीच न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से कुछ तस्वीरें सामने आई है. जिसमें नए साल का स्वागत किया गया. ऑकलैंड के फेमस क्लॉक टावर रोशनी से जगमगता नजर आया.
किरीटीमाटी द्वीप पर सबसे पहले नए साल का आगाज
वहीं दुनिया में जहां सबसे पहले नए साल का जश्न मनाया गया उस जगह का नाम है, किरीटीमाटी द्वीप (Christmas Island). यहां 3 बजकर 30 मिनट पर ही नए साल का जश्न सेलिब्रेट किया गया. आपको बता दें कि ये आईलैंड किरिबाती रिपब्लिक का हिस्सा है. भारत में जब दोपहर के 3 बजकर 30 का समय हो रहा होता है उस दौरान वहां नए साल का जश्न शुरू होता है. वहीं नए साल का स्वागत करने वाला अगला देश अमेरिका होने वाला है. न्यूजीलैंड से महज दो घंटे बाद अमेरिका में भी नया साल धूम-धाम से मनाया जाएगा. इसी कड़ी में सिडने हार्बर में दस लाख से भी अधिक लोगों के इस कार्यक्रम में जुटने की उम्मीद जताई जा रही है.