भारतीयों के मेल का मैं जवाब नहीं देती... न्यूजीलैंड की मंत्री ने दिया अपमानजनक बयान तो भारतीय मूल की सांसद ने कर दी बोलती बंद

न्यूज़ीलैंड की आव्रजन मंत्री एरिका स्टैनफोर्ड ने संसद में कहा कि वे भारतीयों से आने वाले ईमेल्स को नहीं पढ़तीं और उन्हें लगभग स्पैम मानती हैं. इस टिप्पणी पर चेन्नई में जन्मी सांसद प्रियंका राधाकृष्णन ने तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे पक्षपातपूर्ण बताया. विवाद बढ़ने पर स्टैनफोर्ड ने सफाई दी कि उनके बयान को गलत समझा गया. यह मामला अब न्यूज़ीलैंड में भारतीय समुदाय के साथ सरकारी व्यवहार को लेकर बहस का विषय बन गया है.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 26 May 2025 6:46 PM IST

New Zealand Immigration Minister Erica Stanford : न्यूज़ीलैंड की आव्रजन मंत्री एरिका स्टैनफोर्ड ने हाल ही में एक विवादास्पद बयान दिया है, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि वे भारतीयों से प्राप्त ईमेल्स को नहीं पढ़तीं और उन्हें स्पैम के समान मानती हैं. यह टिप्पणी उन्होंने 6 मई को संसद में एक प्रश्न के उत्तर में दी थी, जब उनसे सरकारी ईमेल्स को व्यक्तिगत जीमेल खाते में फॉरवर्ड करने के बारे में पूछा गया था.

स्टैनफोर्ड ने कहा, "मुझे भारत से अप्रत्याशित ईमेल्स मिलते हैं, जिनमें आव्रजन सलाह मांगी जाती है, और मैं उनका कभी जवाब नहीं देती. मैं उन्हें लगभग स्पैम के समान मानती हूं."

प्रियंका राधाकृष्णन ने मंत्री को दिया करारा जवाब

न्यूजीलैंड की आव्रजन मंत्री की इस टिप्पणी पर चेन्नई में जन्मी लेबर पार्टी की सांसद प्रियंका राधाकृष्णन ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे 'कम से कम लापरवाह और अधिकतम पूर्वाग्रही' बताया और कहा कि इस तरह की टिप्पणियां पूरे समुदाय के खिलाफ नकारात्मक रूढ़ियों को मजबूत करती हैं.

स्टैनफोर्ड ने बाद में दी सफाई

स्टैनफोर्ड ने बाद में सफाई दी कि उनकी बात को गलत समझा गया. उन्होंने कहा, "मैंने नहीं कहा कि ये ईमेल्स स्वचालित रूप से स्पैम हैं, बल्कि मैंने कहा कि मैं उन्हें लगभग स्पैम के समान मानती हूं." यह विवाद न्यूज़ीलैंड में भारतीय प्रवासियों के प्रति दृष्टिकोण और सरकारी अधिकारियों की जिम्मेदारियों पर एक नई बहस को जन्म दे रहा है.

Similar News