Begin typing your search...

क्‍या फ्रांस के राष्‍ट्रपति मैक्रों को बीवी ने जड़ दिया तमाचा? VIDEO देख लोगों ने कहा- Wife नहीं...

रविवार शाम फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जब वियतनाम की राजधानी हनोई पहुंचे, तो उनका स्वागत किसी राजनीतिक बयान या कूटनीतिक घोषणा से नहीं, बल्कि एक वायरल वीडियो से हुआ. इस वीडियो में उनकी पत्नी ब्रिजिट मैक्रों उन्हें विमान से उतरते समय कथित तौर पर थप्पड़ मारती नजर आ रही हैं.

क्‍या फ्रांस के राष्‍ट्रपति मैक्रों को बीवी ने जड़ दिया तमाचा? VIDEO देख लोगों ने कहा- Wife नहीं...
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 26 May 2025 4:38 PM IST

रविवार शाम फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जब वियतनाम की राजधानी हनोई पहुंचे, तो उनका स्वागत किसी राजनीतिक बयान या कूटनीतिक घोषणा से नहीं, बल्कि एक वायरल वीडियो से हुआ. इस वीडियो में उनकी पत्नी ब्रिजिट मैक्रों उन्हें विमान से उतरते समय कथित तौर पर थप्पड़ मारती नजर आ रही हैं. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी. हालांकि स्टेट मिरर की थप्पड़ मारने की पुष्टी नहीं करता है.

वायरल वीडियो में क्या?

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही मैक्रों विमान से बाहर निकलते हैं, ब्रिजिट कुछ कहती हैं और उनका हाथ अचानक राष्ट्रपति के चेहरे के पास जाता है. इस दौरान ब्रिजिट विमान के दरवाजे के पीछे आंशिक रूप से छिपी हुई थीं, जिससे यह नजारा और रहस्यमयी बन गया. इसके बाद दोनों साथ में सीढ़ियों से नीचे उतरते दिखे, लेकिन खास बात ये रही कि ब्रिजिट ने मैक्रों द्वारा बढ़ाए गए हाथ को थामने से इनकार कर दिया.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देश यूजर्स तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं कि वहीं वीडियो पर ज्यादा तर लोग मजेदार अंदाज में कह रहे हैं पत्नी नहीं वो पति है. इस घटनाक्रम ने इंटरनेट पर कई सवाल खड़े कर दिए. यूजर्स अटकलें लगाने लगे कि आखिर उस पल हुआ क्या था? क्या यह वाकई मजाक था या कोई निजी असहमति? हालांकि, फ्रांस के राष्ट्रपति निवास एलिसी पैलेस ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया, 'यह यात्रा शुरू होने से ठीक पहले का एक हल्का-फुल्का पल था, जब राष्ट्रपति और उनकी पत्नी आपस में हंसी-मजाक कर रहे थे. यह एक आत्मीय और करीबी क्षण था, जिसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. फिलहाल यह स्पष्ट है कि इस ‘थप्पड़’ के पीछे कोई गुस्सा या नाराज़गी नहीं थी, बल्कि यह एक निजी और हल्के मूड की झलक थी- हालांकि सोशल मीडिया ने इसे चर्चा का विषय जरूर बना दिया.

अगला लेख