सोने से पहले था सब याद, जागी तो चली गई सालों पीछे; बेटी और पति को बोली- कौन हो तुम?

टोरंटो में रहनी वाली एक महिला नेश पीले एक दिन अपने घर पर सोई और जैसे ही जागी 17 साल पीछे चली गई. दरअसल डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें ट्रॉमेटिक ब्रेन इंजरी हुई है. जिसके कारण उनकी मेमोरी शॉर्ट हो गई है. इस हालत में नेश को 20 प्रतिशत ही सब याद रहता है. यहां तक की वह अपनी बेटी और पति को भी भूल चुकी हैं.;

( Image Source:  META AI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 14 Nov 2025 7:19 PM IST

हम अपने दोस्तों या फिर अकसर अपने परिजनों से यह कहते हैं कि काश अगर हम समय में पीछे जा पाते तो उस गलती को सुधार लेते, या फिर जो अब हमारे साथ हो रहा है, सब ठीक कर देते. कभी न कभी आपने भी ऐसा बोला या फिर सुना होगा. लेकिन यह सब चीजें जब तक बातें हो तो ही अच्छी लगती हैं. असल में अगर आपके साथ ऐसा कुछ हो जाए तो कैसा लगेगा आइए जानते हैं.

दरअसल एक महिला के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है. जानकारी के अनुसार टोरंटो में रहनी वाली एक महिला की जिंदगी साल 2022 में उस समय बदली जब वो नींद से सोकर उठी. जैसे ही महिला नींद से जागी उनकी पूरी दुनिया बदल चुकी थी. यह बात सुनने में काफी हैरान करने वाली है. लेकिन ऐसा सच में हुआ है. महिला का नम नेश पिले है. नेश की कहानी ने सभी को चौंका दिया है.

17 साल पीछे चली गई

अब जैसा आप सोचते हैं समय में पीछे जाने का नेश के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. वो अपनी असल जिंदगी से 17 साल पीछे चली गई. यह उस समय हुआ जब वह आराम से घर में सो रही थी. अब जब वह नींद से जागी तो उन्होंने खुद को 17 साल पीछे पाया. घर में 32 साल के एक आदमी और एक छोटी बच्ची को देखकर नेश काफी कंफ्यूज हो गई. जबकी वो दोनों और कोई नहीं नेश के पति और बच्चे थे.

अचानक से अपने पूरे परिवार को भूल गई. यह समझ नहीं आ रहा था कि आखिर उनके साथ हुआ क्या. मालूम था तो सिर्फ इतना कि उनकी उम्र 17 साल की है. इस उम्र तक नेश की शादी नहीं हुई थी. इसलिए अपने पति और बच्चे को भी महिला पहचान नहीं पा रही थी. यहां तक की उन्होंने अपने पति को टैक्सी ड्राइवर तक समझ लिया था. हालांकि कई बार परिजनों ने अपनी पहचान बताई और उसे याद करवाने की कोशिश की. लेकिन उसे इसमें वह कामयाब न हो सके. अब ऐसे में अचानक उन्हें क्या हुआ? आइए जानते हैं.

क्या बोले डॉक्टर्स?

जाहिर है जब अचानक कोई सब कुछ भूल जाए तो परिजन हैरान होंगे. उन्होंने डॉक्टर्स की सलाह ली. जिसके बाद डॉक्टर ने बताया कि नेश को ट्रॉमेटिक ब्रेन इंजरी हुई है. इस कारण उनकी मेमोरी शॉर्ट हो गई है. हालांकि इस बीमारी में भी उनके पति ने नेश का साथ नहीं छोड़ा और उसी तरह प्यार करते रहे. जैसा पहले जारी था. हालांकि नेश को इस बात का भी दुख है कि उन्हें अपनी बेटी याद नहीं है. वो उसे भूल गई हैं. लेकिन इन सबके बाद भी वह एक बार फिर अपने परिवार की शुरुआत कर चुकी है. उनका एक बेटा भी है.

जानकारी के अनुसार आज भी नेश 20 प्रतिशत ही सब कुछ याद रख पाती हैं. यहां तक की स्थिती इतनी गंभीर है कि दो दिन पहले क्या हुआ उन्हें वो भी मुश्किल से याद रह पाता है और कई बार तो उन्हें कुछ समझ ही नहीं आता है.

Similar News