लाखों प्रकाश वर्ष दूर आकाशगंगा का दुर्लभ नजारा, NASA के हबल टेलीस्कोप के कैमरे में कैद
Hubble Space Telescope: NASA का हबल टेलीस्कोप ने लाखों प्रकाश वर्ष दूर सर्पिल आकाशगंगा की दुर्लभ तस्वीर ली है, जिसमें एक प्रमुख उभार और घुमावदार किनारे दिखाई दे रहे हैं.;
Hubble Space Telescope: स्पेस को लेकर कई रहस्य ऐसे हैं, जिसकी तलाश में साइंटिस्ट अभी भी लगे हुए हैं. इसी रिसर्च के दौरान हमारे पास कई ऐसी तस्वीर सामने आती है, जिसे देख हम दंग रह जाते हैं. ऐसी ही एक तस्वीर नासा/ईएसए हबल स्पेस टेलीस्कोप ने कैद किया है.
हबल स्पेस टेलीस्कोप की इस तस्वीर में एक सर्पिल आकाशगंगा दिखाई दे रही है, जिसका नाम यूजीसी 10043 है. इसमें आकाशगंगा की सर्पिल भुजाएं तो ठीक से नहीं दिखाई दे रही है. ये एक किनारे से दिखाई दे रही है. पृथ्वी से लगभग 150 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर सर्पेंस नक्षत्र में स्थित यूजीसी 10043 कुछ हद तक दुर्लभ सर्पिल आकाशगंगाओं में से एक है, जिसे हम किनारे से देखते हैं.
सर्पिल आकाशगंगा का अद्भुत नजारा
यह किनारे से देखने पर आकाशगंगा की डिस्क अंतरिक्ष में एक तीखी रेखा के रूप में दिखाई देती है, जिसमें इसकी प्रमुख धूल की पट्टियां बादलों की मोटी पट्टियां बनाती हैं. ये आकाशगंगा की चमक को दिखाती है. अगर हम आकाशगंगा के ऊपर से उड़कर इसे ऊपर से नीचे की ओर देख पाते तो हम यूजीसी 10043 में बिखरी इस धूल को देख पाते जो इसकी सर्पिल भुजाएं जैसी दिख रही है. हालांकि, कुछ सक्रिय तारा-निर्माण क्षेत्र काले बादलों के पीछे से चमकते हैं.
हम यह भी देख सकते हैं कि आकाशगंगा के केंद्र में एक चमकदार लगभग अंडे के आकार का 'उभार' है, जो डिस्क के ऊपर और नीचे बहुत ऊपर उठता है. सभी सर्पिल आकाशगंगाओं की संरचना के हिस्से के रूप में इस तरह का एक उभार होता है. ये उभार तारों को पकड़ते हैं जो चक्करदार डिस्क के ऊपर और नीचे के रास्तों पर आकाशगंगा के केंद्र की परिक्रमा करते हैं.
आकाशगंगा की डिस्क की तुलना में इस उभार का असामान्य रूप से बड़ा आकार संभवतः UGC 10043 के पास की बौनी आकाशगंगा से तस्वीर खींचने के कारण है. यह भी हो सकता है कि इसकी डिस्क टेढ़ी-मेढ़ी दिखाई देती है, एक छोर पर ऊपर और दूसरे छोर पर नीचे की ओर मुड़ी हुई.