शेख हसीना के मसले पर PM मोदी के जवाब से क्यों बिलबिला उठे मोहम्मद यूनुस? खीझ उतारते हुए कहा- इससे बांग्लादेश में...

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने कहा कि हमने पीएम मोदी से शेख हसीना के ऑनलाइन भाषणों पर रोक लगाने की मांग की थी. उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया. इसके जवाब में कहा कि हम सोशल मीडिया को नियंत्रित नहीं कर सकते. जबकि हसीना के संबोधनों से बांग्लादेश में व्यापक आक्रोश भड़कता है.;

( Image Source:  PTI-Reuters )
Edited By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 12 Jun 2025 10:01 AM IST

Mohammad Yunus Reaction: बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने कहा कि हमने पीएम मोदी ने शेख हसीना के ऑनलाइन भाषणों पर रोक लगाने की मांग की थी. उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया. इसके जवाब में कहा कि हम सोशल मीडिया को नियंत्रित नहीं कर सकते. जबकि भारत से हसीना के संबोधनों से बांग्लादेश में व्यापक आक्रोश भड़कता है. उन्होंने बांग्लादेश से जुड़ी गलत सूचना फैलाने का आरोप भारतीय मीडिया पर लगाया.पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बकरीद के मौके पर बांग्लादेश की जनता और वहां के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस को बधाई दी थी. उसका असर दिखने लगा है.

अब मोहम्मद यूनुस ने दावा कि किया है कि उन्होंने शेख हसीना के मसले पर पीएम मोदी से बातचीत की है, लेकिन उनके रुख की वजह से निराशा हाथ लगी है. ऐसा इसलिए कि उन्होंने भारत के पीएम से बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के प्रत्यर्पण का अनुरोध को गंभीरता से नहीं लिया.

मोहम्मद यूनुस के मुताबिक, "भारत के इस रुख से पूरे बांग्लादेश में गुस्सा भड़क रहा है. यही बात बांग्लादेश को बहुत बेचैन और बहुत गुस्से में रहती है. हम इस गुस्से से उबरने की कोशिश करते हैं, लेकिन साइबर स्पेस में बहुत सी चीजें होती रहती हैं, जिससे हम दूर नहीं हो सकते. भले ही हम शांत रहने की कोशिश करें, अचानक वे कुछ कहते हैं, कुछ करते हैं और गुस्सा वापस आ जाता है. इसका समाधान निकालना हमारे लिए एक बड़ा काम है."

शेख हसीना की मेजबानी न करे भारत- यूनुस की ख्वाहिश

हाल ही में लंदन के चैथम हाउस में एक चर्चा के दौरान बोलते हुए यूनुस ने पीएम मोदी से हुई बातचीत का जिक्र करते हुए कहा, "जब मुझे पीएम मोदी से बात करने का मौका मिला, तो मैंने बस इतना कहा कि आप शेख हसीना की मेजबानी करना चाहते हैं. मैं आपको उस नीति को छोड़ने के लिए मजबूर नहीं कर सकता, लेकिन यह सुनिश्चित करने में हमारी मदद करें कि वह बांग्लादेशी लोगों से उस तरह बात न करें जैसा वह कर रही हैं."

पीएम ने यूनुस को दिया टका सा जवाब

मोहम्मद यूनुस ने कहा, "उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने और हसीना को आगे कोई बयान देने से रोकने के लिए कहा, जिस पर भारतीय प्रधानमंत्री ने कथित तौर पर जवाब दिया, यह सोशल मीडिया है, आप इसे नियंत्रित नहीं कर सकते."

भड़के यूनुस बोले- यह विस्फोटक स्थिति 

इसके जवाब में यूनुस ने कहा, "आप क्या कह सकते हैं? यह एक विस्फोटक स्थिति है, आप यह कहकर नहीं बच सकते कि यह सोशल मीडिया है."

शेख हसीना को जवाब तो देना होगा

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने आगे कहा, 'जहां तक शेख हसीना का मामला है तो उनके खिलाफ "न्यायाधिकरण ने सुनवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हसीना को उनके द्वारा किए गए अपराधों के लिए नोटिस भेजे गए हैं. कई अन्य अपराध सामने आने वाले हैं, इसलिए उन्हें ऐसे नोटिसों का जवाब देना होगा. हम एक कानूनी प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम गुस्से में कुछ न करें."

भारत से निराश क्यों हैं बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार?

दरअसल, अगस्त 2024 में हसीना के पूर्व पीएम शेख हसीना के निष्कासन के बाद अंतरिम प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने वाले मोहम्मद यूनुस ने इस बात पर जोर दिया कि बांग्लादेश अभी भी भारत के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंध चाहता है. वह चाहते हैं कि भारत शेख हसीना की मेजबानी न करे. ऐसा करने पर बांग्लादश में चरमपंथी नाराज होते हैं. उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि भारतीय मीडिया के माध्यम से गलत सूचना फैलाई जा रही है, जिसका शीर्ष नीति निर्माताओं से सीधा संबंध है.

Full View

Similar News