Masturbation नहीं मर्दों वाली बात, Russian चर्च के 'मर्दानगी के नियम'; टाइट जींस से लेकर सूप पीने तक सब पर पाबंदी

रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च (ROCOR) ने अमेरिका में खासकर टेक्सास में एक बेहद कट्टर और विचित्र नैतिक अभियान शुरू किया है, जो मर्दानगी की एक ‘शुद्ध’ परिभाषा को बढ़ावा देता है. इस चर्च के अनुसार, मर्दानगी का मतलब है टाइट जींस मत पहनो, भौंहें मत बनवाओ, भावनाएं मत दिखाओ, और सूप मत पियो!;

रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च (ROCOR) ने अमेरिका में खासकर टेक्सास में एक बेहद कट्टर और विचित्र नैतिक अभियान शुरू किया है, जो मर्दानगी की एक ‘शुद्ध’ परिभाषा को बढ़ावा देता है. इस चर्च के अनुसार, मर्दानगी का मतलब है टाइट जींस मत पहनो, भौंहें मत बनवाओ, भावनाएं मत दिखाओ, और सूप मत पियो!

ROCOR यानी Russian Orthodox Church Outside Russia, जो रूसी क्रांति के बाद निर्वासन में गए पादरियों द्वारा बनाई गई थी, अब अमेरिका में तेजी से फैल रही है, खासकर उन युवाओं के बीच जो पश्चिमी ‘नरम’ संस्कृति से नाराज़ हैं.

क्या है चर्च की ‘मर्दानगी की पाठशाला’?

फादर मोसेस मैकफर्सन, चर्च के पादरी और पांच बच्चों के पिता, अपने यूट्यूब चैनल पर मर्दानगी की इस नई परिभाषा को बढ़ावा दे रहे हैं. उनका कहना है, ''टाइट जींस पहनना, टांग पर टांग चढ़ाकर बैठना, भौंहें बनवाना, भावुक होना और सूप पीना – सब अमर्दानगी के संकेत हैं.'' हस्तमैथुन को “कमज़ोर और अपुरुषोचित” बताया गया है. चर्च के अनुसार, ट्रांसजेंडर पहचान और समलैंगिकता ईसाई मूल्यों के खिलाफ है और इन्हें 'पश्चिमी पतनशीलता' माना गया है. जन्म नियंत्रण के किसी भी साधन को 'ईश्वर-विरोधी' करार देते हुए अधिक संतानोत्पत्ति को बढ़ावा दिया जा रहा है.

होमस्कूलिंग और पितृसत्तात्मक आदर्श

कई ROCOR अनुयायी अपने बच्चों को स्कूल भेजने की बजाय होमस्कूलिंग कर रहे हैं ताकि उन्हें ट्रांसजेंडर और समलैंगिकता जैसे मुद्दों से “बचाया” जा सके. फादर जॉन व्हाइटफोर्ड, चर्च के एक और वरिष्ठ पादरी, कहते हैं, “होमस्कूलिंग न सिर्फ धार्मिक शिक्षा देती है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा का साधन भी है.”

चर्च क्यों हो रहा है लोकप्रिय?

कई युवा पुरुष चर्च की "मिलिट्री जैसी अनुशासित, कठोर और मर्दाना" छवि से प्रभावित हो रहे हैं. टेक्सास के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थिओडोर, जो हाल ही में चर्च से जुड़े हैं, कहते हैं, "आज की दुनिया पुरुषों को परिवार चलाने और पत्नी को घर में रखने की सोच के लिए हीन समझती है. हमें बताया जाता है कि ये 'टॉक्सिक रिलेशनशिप' है."

रूस को बताया ‘आदर्श देश’

चर्च के एक और टेक्सास में जन्मे पादरी फादर जोसेफ ग्लीसन कहते हैं कि रूस उनकी नजर में आदर्श है, जहां समलैंगिक विवाह और सिविल यूनियन नहीं है, होमस्कूलिंग को मान्यता है और ऑर्थोडॉक्स ईसाई परंपराएं पूरी तरह संरक्षित हैं.

ROCOR का यह अभियान न केवल आधुनिक मानवाधिकार मूल्यों, लैंगिक समानता और यौन स्वतंत्रता के खिलाफ है, बल्कि यह पश्चिमी समाज में बढ़ती विविधता और समावेशिता के प्रति एक प्रकार की प्रतिक्रियावादी मुहिम है. यह रूसी-ईसाई कट्टरता का अमेरिका में एक नया चेहरा है, जहां मर्दानगी की परिभाषा अब टाइट जींस, सूप और इमोशन्स से तय होती है.

Similar News