मरियम नवाज को हुआ क्‍या? कैंसर नहीं, इस बीमारी का हैं शिकार; केवल दो देशों में होता है इलाज

Maryam Nawaz: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज इस समय दुर्लभ बीमारी से ग्रसित हैं. इस बीमारी का इलाज केवल दो देशों में होता है. आखिर यह बीमारी है क्या. इसके लक्षण क्या-क्या हैं और इसका इलाज कैसे होता है, आइए इन सब के बारे में विस्तार से जानते हैं...;

( Image Source:  Instagram )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 16 Nov 2024 8:18 AM IST

Maryam Nawaz Rare Disease: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज को लेकर इस समय चर्चाओं का बाजार गर्म है. दावा किया जा रहा है कि वह दुर्लभ बीमारी से ग्रसित हैं और अपना इलाज कराने के लिए पिछले हफ्ते स्विट्जरलैंड गई थीं. इस दौरान पत्रकारों से उन्होंने बताया कि उनका इलाज चल रहा है.वे ठीक हैं.

मरियम नवाज के बारे में पहले कहा जा रहा था कि वे 12 नवंबर तक वापस पाकिस्तान लौट आएंगी, लेकिन अब उनके वापस आने में कुछ दिन लग सकते हैं. मरियम के पिता व पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ स्विट्जरलैंड में ही हैं.

मरियम नवाज को क्या हुआ?

मरियम नवाज को पैराथॉयराइड है. इसका खुलासा खुद उन्होंने किया है. यह एक दुर्लभ बीमारी है. इसका इलाज केवल दो देशों, अमेरिका और स्विट्जरलैंड में ही संभव है. मरियम को पहले लाहौर के शरीफ मेडिकल कॉम्प्लेक्स में भर्ती कराया गया था. इसके बाद वे इलाज के लिए स्विट्जरलैंड गईं. बीते साल उन्होंने अपने गले की सर्जरी भी कराई थी.

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

मरियम की दुर्लभ बीमारी के बारे में पता चलने पर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है. लोग यह जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर उन्हें हुआ क्या है, इसके लक्षण और इससे बचाव के उपाय क्या हैं...

क्या है पैराथॉयराइड ?

पैराथॉयराइड मटर के आकार के चार छोटी ग्रंथियां होती हैं. ये गर्दन में थॉयराइड के पीछे होती हैं. इनका काम पैराथॉयराइड हार्मोन को डिस्चार्ज करना है. ये हार्मोन बॉडी में कैल्शियम के लेवल को कंट्रोल करती हैं. अगर इनमें से कोई भी एक ग्रंथि असंतुलित हो जाती है तो ये हड्डियों से कैल्शियम खींचकर खून में इसकी मात्रा बढ़ा देती हैं.

पैराथॉयराइड के लक्षण क्या-क्या हैं?

हड्डियों में कमजोरी, पेट दर्द, किडनी में पथरी और मानसिक थकावट पैराथॉयराइड के लक्षण हैं. अगर इनका समय पर इलाज नहीं कराया गया तो इससे मरीज गंभीर बीमारी से ग्रसित हो सकता है.

पैराथॉयराइड का इलाज

पैराथॉयराइड का इलाज सर्जरी है. मिनिमली इनवेसिव सर्जरी में दर्द कम होता है. इससे मरीज जल्द ठीक हो जाता है. इस सर्जरी के माध्यम से असामान्य ग्रंथि को हटा दिया जाता है. पाकिस्तान में अभी यह सर्जरी उपलब्ध नहीं है. वहां केवल पारंपरिक ओपन सर्जरी ही की जाती है.

मां का गले के कैंसर की वजह से हुआ निधन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मरियम नवाज की बीमारी ने उनके चाहने वालों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. इसकी वजह यह है कि मरियम की मां कुलसुम नवाज का 2018 में गले के कैंसर की वजह से मौत हुई थी.

कौन हैं मरियम नवाज?

मरियम नवाज का जन्म 28 अक्तूबर 1973 को लाहौर में हुआ. वे अपने पिता की संतानों में सबसे छोटी हैं. उनकी पढ़ाई लाहौर के ही कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से हुई. उन्होंने मोहम्मद सफदर अवान को अपना हमसफर बनाया, जो एक राजनेता और बिजनेसमैन हैं. उनके तीन बच्चे हैं.

विपक्ष ने साधा निशाना

मरियम पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. उन्हें 2017 में पनामा पेपर मामले में नाम सामने आने के बाद आलोचना का सामना करना पड़ा था. अपने इलाज के लिए स्विट्जरलैंड जाने पर विपक्ष ने उन पर निशाना साधा है.

विपक्ष का कहना है कि जब देश प्रदूषण से जूझ रहा है तो मुख्यमंत्री स्विट्जरलैंड चली गई हैं. वे वहां जेनेवा की ताजी हवा का आनंद ले रहे हैं. वहीं, पंजाब के लोग बड़ी मुश्किल से सांसRare Disease: ले पा रहे हैं.

Similar News