ब्रिटेन में शख्स ने लॉट्री में जीत लिए करोड़ों रुपये, फिर भी कर रहा नाली की सफाई

ब्रिटेन का रहना वाले 20 साल के जेम्स कार्लसन की करोड़ों रुपये की लॉट्री लगी है. लॉट्री जीतने के बाद भी वे अपने काम पर गए और नाली साफ करना शुरू कर दिया. जिससे सब लोग हैरान हो गए. जेम्स का कहना है कि वो इस काम को नहीं छोड़ेगा.;

( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

अगर आपको एक ऐसा मैसेज आए कि आपने लॉटरी में करोडों रुपये जीते हैं, फिर आप क्या करेंगे? क्या आप करोड़ों रुपये मिलने के बाद भी रोज की तरह काम पर वापस जाना चाहेंगे? शायद नहीं. लेकिन ब्रिटेन में ऐसा ही कुछ हुआ है. दरअसल कार्लिस्ले के रहने वाले 20 साल के गैस ट्रेनी इंजीनियर के ने 7.5 मिलीयन पाउंड्स यानी 79.58 करोड़ रुपये की लॉट्री जीती.

जेम्स ने ये लॉट्री जीतकर सभी को हैरान कर दिया है. ऐसा इसिलए क्योंकी क्रिसमस के समय में भी उन्होंने 120 पाउंड्स यानी 12,676 रुपये की लॉट्री जीती थी. जीती हुई लॉट्री के पैसों से उन्होंने एक बार फिर से लॉट्री की टिकट खरीदी और फिर से किस्मत आजमाना चाही, और करोड़ों रुपये की लौट्री जीती.

लॉट्री जीतने के बाद बंद नालियों को किया साफ

जानकारी के अनुसार क्लार्कसन ने करोड़ों रुपये की लॉट्री जीतने के बाद भी अपना काम जारी रखा और सीधे साइट पर चले गए और इतना ही नहीं बंद नालियों की साफ-सफाई करने का काम शुरू कर दिया. भले ही करोड़ों रुपये जीते जिसके कारण उनका भविष्य बदला हो लेकिन उनका नजरिया नहीं बदला है. रातों-रात करोड़पति बनने के बाद भी क्लार्कसन ने अपने काम को जारी रखने की इच्छा जाहिर की, जिसने सभी को हैरान कर दिया है.

स्नोफॉल देखने निकले और जीत गया लॉटरी

जेम्स ने बताया कि जिस समय मैं लॉट्री जीता तब मैं अपनी गर्लफ्रेंड के घर पर था और सुबह जल्दी उठकर बाहर स्नोफॉल देखने गया. उसी समय मेरे पास नेशनल लॉट्री ऐप के जरिए एक मैसेज आया. जिसमें ये जानकारी दी गई कि मैं लॉट्री जीत गया. जेम्स ने कहा कि मुझे यकीन नहीं हुआ, ऐसा लग रहा था कि ये एक सपना है. उस समय सुबह के 7.30 बज रहे थे, तो सभी गहरी नींद में सो रहे थे.उन्होंने कहा कि मुझे यकीन नहीं हुआ इसलिए मैंने अपने पिता को फोन किया क्योंकि मुझे पता था कि वे जाग रहे होंगे। उन्होंने शांति से मुझसे कहा कि घर आ जाओ और हम देखेंगे.

वहीं जेम्स ने बताया कि उन्होंने इस जीत को कंफर्म किया. जिसके बाद उसे जानकारी मिली की आपकी ही लॉट्री लगी है. इसके बाद उन्होंने अपने माता-पिता, भाई और गर्लफ्रेंड के साथ पूरा दिन बिताया. जेम्स ने कहा कि हम पूरे दिन इसी बारे में बाते करते रहे. हालांकि उन्होंने कहा कि भले ही मैं लॉट्री जीत चुका हूं लेकिन ये सच्चाई है कि मैं काम करना नहीं बंद करुंगा.

Similar News