Begin typing your search...

पहले छोड़ा PM पद अब ट्रूडो लेंगे राजनीति से संन्यास! VIDEO में बोले- नहीं लड़ूंगा चुनाव

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने घोषणा की है कि वह अगले आम चुनाव में भाग नहीं लेंगे. कनाडा में आम चुनाव साल 2025 अक्टूबर में होने हैं, लेकिन यह संभव है कि चुनाव निर्धारित समय से पहले भी हो सकते हैं. बुधवार को ओटावा में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रूडो ने कहा, 'मैं आगामी चुनाव में हिस्सा नहीं लूंगा.

पहले छोड़ा PM पद अब ट्रूडो लेंगे राजनीति से संन्यास! VIDEO में बोले- नहीं लड़ूंगा चुनाव
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Published on: 16 Jan 2025 12:21 PM

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने घोषणा की है कि वह अगले आम चुनाव में भाग नहीं लेंगे. कनाडा में आम चुनाव साल 2025 अक्टूबर में होने हैं, लेकिन यह संभव है कि चुनाव निर्धारित समय से पहले भी हो सकते हैं. बुधवार को ओटावा में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रूडो ने कहा, 'मैं आगामी चुनाव में हिस्सा नहीं लूंगा. यह पूरी तरह मेरा व्यक्तिगत निर्णय है.'

इस घोषणा के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है. ट्रूडो का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब वह कनाडा के प्रांतों के प्रमुखों के साथ चर्चा कर रहे थे. बैठक का उद्देश्य अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय संबंधों को सामंजस्यपूर्ण बनाए रखने की रणनीति तैयार करना था.

अगामी चुनाव में नहीं लूंगा हिस्सा; ट्रूडो

जस्टिन ट्रूडो, जो 2015 में कनाडा के प्रधानमंत्री बने थे, देश और विदेश में अपने करिश्माई नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कनाडा में कई अहम सुधार किए और जलवायु परिवर्तन, समानता और प्रवासन जैसे मुद्दों पर अपनी मजबूत स्थिति बनाई. उनके इस निर्णय ने कनाडा की राजनीतिक दिशा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी पार्टी अगली चुनावी लड़ाई के लिए किसे आगे बढ़ाती है.

कनाडा का अगला PM कौन?

कनाडा में इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा. बीते कुछ दिन पहले अनीता आनंद पहले तो प्रधानमंत्री पद के रेस में थी लेकिन फिर बाहर हो गई अभी तक वहां वैसे तो कई नाम चर्चा में बने हुए हैं इसके साथ ही एक भारतवंशी चंद्र आर्य का नाम तेजी से सुर्खियों में छाया हुआ है अब देखना यह होगा कि कनाडा में पीएम कौन होगा? हालांकि ट्रूडो के इस्तीफा देने के बाद वही अभी तक देश के प्रधानमंत्री है.

सत्ता में कब आए थे ट्रूडो?

जस्टिन ट्रूडो ने अपने राजनीतिक सफर की बात करें तो साल 2008 में वह क्यूबेक के पापिनो निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए. इसके बाद 2015 में उन्होंने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और कनाडा के प्रधानमंत्री बने. उनकी लिबरल पार्टी ने उस चुनाव में 338 में से 184 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया. हालांकि, 2019 और 2021 के चुनावों में ट्रूडो की पार्टी बहुमत पाने में विफल रही, लेकिन वह अल्पमत सरकार बनाकर सत्ता में बने रहे.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख