छिपकली-कॉकरोच हुआ पुराना, ट्रेंड में आया जहरीला सांप; आइसक्रीम में लिपटा ले रहा था ठंडक
अक्सर खाने की चीजों में छिपकली और मेंढक पाए जाने वाली खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं, लेकिन सोचिए जरा क्या हो जब आपके खाने में सांप निकल आए? वो भी आपकी फेवरेट आइसक्रीम है? ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ हुआ है.;
अक्सर आपने समोसे में छिपकली, चॉकलेट सिरप में मरा हुआ चूहा, चिप्स के पैकेट में मरा हुआ मेंढक जैसी खबरों के बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक आइसक्रीम चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि यह कोई नॉर्मल आइसक्रीम नहीं है. बल्कि इसके अंदर पूरा जमा हुआ सांप है. यह घटना थाईलैंड की है, जहां एक शख्स ने स्ट्रीट वेंडर से आइसक्रीम खरीदी और फिर उसे कुछ और ही मिला.
इस खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होते है, लोग हैरानी में है. इस आइसक्रीम की फोटो सेंट्रल थाईलैंड के मुआंग रत्चबुरी में पाक थो के रेबन नक्लेंगबून ने फेसबुक पर पोस्ट की है. इस फोटो में काले और पीले रंग के सांप का सिर साफ दिखाई दे रहा है.
"क्या यह अभी मरा है?" - वायरल पोस्ट
थाई भाषा में लिखी गई रेबन की पोस्ट में लिखा है' ब्लैक बीन, स्ट्रीट वेंडर, असली फोटो क्योंकि मैंने इसे खुद खरीदा है. थाईलैंड में ब्लैक बीन का मतलब स्ट्रीट वेंडर द्वारा आम तौर पर बेची जाने वाली एक टाइप की आइसक्रीम होती है. इस पोस्ट पर हजारों कमेंट और लाइक आए हैं. यूजर्स अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर सके.
सोशल मीडिया कमेंट्स
इस फोटो के वायरल होते ही कमेंट सेक्शन को मजाक और टेंशन के मिश्रण में बदल दिया. जहां एक यूजर ने कहा कि ' यही कारण है कि मैं स्टोर से खरीदी गई आइसक्रीम ही खाता हूं. वहीं, दूसरे ने कमेंट किया 'ब्लैक बीन को भूल जाए. यह एक नया फ्लेवर है- स्नेक सरप्राइज़.' दूसरे ने सवाल किया, "ऐसा कैसे हो सकता है? क्या किसी ने फ़्रीज़ करने से पहले इसे चेक नहीं किया?" हालांकि, अन्य लोग मजाक करने से चूके नहीं. एक यूजर ने कहा ' बधाई हो! आपने आइसक्रीम के 'वाइल्ड' वर्शन को अनलॉक कर दिया.