तालिबान के राज में बैन के बावजूद खुलेआम घूम रही पोर्न स्टार Whitney Wright, लोगों ने उठाए सवाल
अमेरिका की अडल्ट स्टार व्हिटनी राइट अफगानिस्तान घूम रही हैं. जबकि इस पर तालिबान का कंट्रोल है. अब ऐसे में लोग सरकार पर सवाल उठा रहे हैं कि बैन के बावजूद भी कैसे तालिबान महिलाओं को घूमने की इजाजत दे रहा है.

अमेरिकी अडल्ट स्टार व्हिटनी राइट का असली नाम ब्रिटनी रेन व्हिटिंगटन है, जो सिर्फ इस्लामिक देशों की यात्रा कर रही हैं. अपने पेशे के कारण गिरफ्तार होने या मौत की सजा का सामना करने के बावजूद व्हिटनी ने कई अफगान शहरों के ट्रैवलिंग की फोटो शेयर की हैं. हाल ही में एक लेटेस्ट फोटो में वह एके-47 राइफल पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं. इसका सीधा मतलब है कि वह तालिबान के प्रोटेक्शन में यह सब कर रही थी.
तालिबान में ये चीजें हैं बैन
इन पोस्ट ने लोगों में गुस्सा पैदा कर दिया है. बता दें कि तालिबान में लगाए गए बैन के तहत अफगान महिलाएं मेल गार्जियन के बगैर अकेले 72 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा नहीं कर सकती हैं. इतना ही नहीं, तालिबान ने महिलाओं के पार्क, रेस्टोरेंट और जिम में एंट्री पर भी बैन लगाया है.
वज़मा तोखी ने उठाए सवाल
इस पर अफगान वुमन्स राइट्स एंड एजुकेशन एक्टिविस्ट वज़मा तोखी ने इस हालात को ढोंगी बताया है. एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि 'अफगान महिलाओं को उनके अपने होमलैंड में ही कैद कर लिया जाता है, जबकि विदेशी लोगों का आतिथ्य सत्कार किया जाता है, चाहे उनका बैकग्राउंड कुछ भी हो. वहीं, कई अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स ने इन फोटो को शेयर किया है, जिसमें अफगानिस्तान के मौजूदा शासन के पाखंड की आलोचना की गई है.
व्हिटनी राइट ने किए पोस्ट
व्हिटनी राइट ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काबुल और हेरात के कई जगहों की फोटो पोस्ट की थी. हालांकि, वह अपनी पोस्ट की गई किसी भी फोटो में नहीं दिखीं. इसके बजाय, इन तस्वीरों में सड़क पर रिक्शा, एक दुकान, हेरात मंदिर की टाइल वाली छत और एरियाना एयरलाइंस फ्लाइट थी.
इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोज
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अडल्ट फिल्म स्टार व्हिटनी राइट ने अफगानिस्तान में एक इस जगह की फोटो भी शेयर की है. हालांकि, तालिबान ने इस यात्रा को स्वीकार नहीं किया है. व्हिटनी ने हाल के सालों में ईरान, इराक, सीरिया और लेबनान की यात्रा की है, जो सभी मुस्लिम देश हैं.