Larry Ellison बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, जानें Elon Musk को पीछे छोड़ने वाले बिजनेसमैन के बारे में
World's Richest Man: ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. वहीं एलन मस्क दूसरे स्थान पर हैं. एलिसन की संपत्ति में एक दिन में लगभग 101 अरब डॉलर की वृद्धि हुई, और उनका कुल नेट वर्थ 393 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जिससे वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए.;
World's Richest Man: ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन (Larry Ellison) सबसे अमीर व्यक्ति में टॉप पर हैं. बुधवार (10 सितंबर 2025) को एलिसन की एक ही दिन में 101 अरब डॉलर की प्रॉपर्टी में बढ़ोतरी हुई, जो कि अब 393 अरब हो गई. वहीं दूसरे नंबर पर एलन मस्क (Elon Musk) हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क 385 अरब डॉलर है और वह दूसरे स्थान पर हैं. Oracle की तिमाही रिपोर्ट और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर व्यावसायिक प्रदर्शन था, जिसमें बुकिंग में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.
एलन मस्क को छोड़ा पीछे
ओरेकल के शेयरों में इस वित्तीय रिपोर्ट के बाद लगभग 41% की बढ़ोतरी हुई, जो कंपनी के इतिहास में अब तक का सबसे तेज और सबसे बड़ा उछाल था. वहीं Tesla के शेयरों की स्थिति करीब 13% की गिरावट के साथ पीछे हो गई.
हालांकि यह बढ़त केवल कुछ घंटों के लिए ही रही. जैसे-जैसे शेयर बाजार ने सामान्य होना शुरू किया, एलिसन की संपत्ति गिरकर दोबारा मस्क के करीब रह गई. अंत में मस्क ने वापस टॉप पर चले गए. बता दें कि यह उछाल ओरेकल की ताजा तिमाही रिपोर्ट की घोषणा के बाद आया. रिपोर्ट में कंपनी ने एआई-सम्बंधित बड़े ऑर्डर हासिल किए, जिनमें OpenAI, Meta, Nvidia और xAI जैसी कंपनियां शामिल थीं. जिनकी वजह से ओरेकल के क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर कारोबार का अनुमान बहुत ऊंचा हो गया.
कौन हैं लैरी एलिसन?
81 साल के लैरी एलिसन ओरेकल के को-फाउंडर, चेयरमेन और टेक ऑफिसर हैं. इस कंपनी में उनकी ज्यादा हिस्सेदारी है. वे ओरेकल के लगभग 41% शेयरों के मालिक हैं. लैरी एलिसन का जन्म 17 अगस्त 1944 को न्यूयॉर्क के ब्रॉन्क्स में हुआ था. एलिसन ने University of Illinois और बाद में University of Chicago में थोड़े समय के लिए अध्ययन किया, लेकिन दोनों बार वे कॉलेज छोड़कर बाहर आ गए. वे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखने लगे और कैलिफोर्निया जाकर टेक सेक्टर में नौकरी की खोज में लग गए. फिर Ampex और Amdahl Corporation में काम किया.
लैरी एलिसन ने 1977 में अपने दोस्त बॉब माइनर और एड ओट्स के साथ Software Development Laboratories (SDL) की नींव रखी. कंपनी को बाद में Oracle Corporation नाम दिया गया. एलिसन 2014 तक कंपनी के CEO बने रहे, बाद में उन्होंने CEO का पद छोड़कर Executive Chairman और Chief Technology Officer (CTO) का पद संभाल रहे हैं.