LA Protests: 4000 नेशनल गार्ड और 700 मरीन की तैनाती, क्‍या मानेंगे इमिग्रेशन विरोधी प्रदर्शनकारी?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने लॉस एंजिल्स में आव्रजन छापों के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों से निपटने के लिए अतिरिक्त 2,000 नेशनल गार्ड सैनिकों को तैनात करने का आदेश दिया है. एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन सैनिकों को सक्रिय ड्यूटी पर रखा जाएगा.;

( Image Source:  x-UKnuchel )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 10 Jun 2025 12:08 PM IST

रविवार की रात, लॉस एंजिल्स की सड़कों पर गुस्सा और बेचैनी का सैलाब उमड़ पड़ा. प्रवासियों के खिलाफ ICE (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट) की छापेमारी के विरोध में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए. विरोध जल्द ही हिंसक झड़पों में बदल गया. कारों को आग के हवाले किया गया. डाउनटाउन में दुकानों की लूटपाट हुई, और पुलिस ने 42 लोगों को गिरफ्तार किया.

यह कोई साधारण प्रदर्शन नहीं था. यह उस दर्द और गुस्से की गूंज थी जो देशभर में महसूस की जा रही थी और फिर आया जवाब सख्त, सैन्य और विवादास्पद. 

नेशनल गार्ड की तैनाती

इन घटनाओं के ठीक बाद ट्रम्प प्रशासन ने लॉस एंजिल्स में 2,000 और नेशनल गार्ड सैनिकों को भेजने का आदेश दिया. ये सैनिक पहले से मौजूद 2,000 गार्डमैन और 700 मरीन की उस टुकड़ी के साथ शामिल होंगे, जिन्हें रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने पहले ही तैनात कर दिया था. लेकिन सवाल यह उठा कि यह तैनाती सुरक्षा के लिए थी या डर फैलाने के लिए?

गवर्नर न्यूजॉम की तीखी प्रतिक्रिया

कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने इस कदम को लापरवाह और व्यर्थ करार दिया. उनके अनुसार, ट्रम्प प्रशासन का यह फैसला स्थिति को शांत करने के बजाय और भड़का रहा है. उन्होंने साफ कहा कि 'यह सार्वजनिक सुरक्षा के बारे में नहीं है. यह एक खतरनाक राष्ट्रपति के अहंकार को सहलाने के बारे में है.'

न्यूजॉम ने इस कदम के खिलाफ कानूनी लड़ाई भी छेड़ दी. सोमवार को उन्होंने प्रशासन पर मुकदमा दायर किया. यह दावा करते हुए कि नेशनल गार्ड की मूल तैनाती बिना राज्य की अनुमति के अवैध रूप से की गई थी.

डोएची की बुलंद आवाज

जब देश के नेता चुप थे. तब एक रैपर ने बोलने का साहस दिखाया. बीईटी अवॉर्ड्स में बेस्ट रैप एल्बम जीतने वाली रैपर डोएची ने अपने स्वीकृति भाषण को एक मंच बना दिया न सिर्फ संगीत के लिए, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए. उन्होंने कहा कि ' कानून और व्यवस्था के नाम पर हमारे समुदायों में भय और अराजकता पैदा करने वाले क्रूर हमले हो रहे हैं. ट्रम्प विरोध को रोकने के लिए सैन्य बलों का उपयोग कर रहे हैं. यह किस तरह की सरकार है, जब भी हम विरोध करने के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हैं, तो हमारे खिलाफ सेना तैनात की जाती है?

लोकतंत्र के लिए लड़ाई या सत्ता का प्रदर्शन?

लॉस एंजिल्स में जो हो रहा है, वह केवल एक शहर की कहानी नहीं है. यह उस संघर्ष की कहानी है जो अमेरिका की आत्मा में गूंज रहा है. एक तरफ लोग अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर हैं और दूसरी तरफ सत्ता है, जो विरोध को कुचलने के लिए सैन्य शक्ति का सहारा ले रही है. अब सवाल यह है कि यह किस तरह का लोकतंत्र है?

Similar News