'Kylie के घर में 100 % भूत', Kendall Jenner ने बताया कि रात में नींद उड़ाने वाली अजीब सी आवाजें आती हैं
Kylie Jenner ने खुलासा किया कि उनका घर पूरी तरह भूतिया है, जहां रात में अजीब और डरावनी आवाजें आती हैं. उनकी बहन Kendall Jenner ने भी पुष्टि की कि इन आवाज़ों की वजह से घर में नींद नहीं आती और मेहमान डर के कारण रह नहीं पाते.;
हॉलीवुड की मशहूर ब्यूटी मोगुल और अरबपति स्टार काइली जेनर ने अपने घर को लेकर एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है, जिसने उनके फैंस के साथ-साथ सोशल मीडिया को भी हैरान कर दिया है. रियलिटी शो The Kardashians के हालिया एपिसोड में काइली ने स्वीकार किया कि उनका आलीशान घर 'बहुत ज़्यादा haunted' है और वहां ऐसी अजीब-अजीब घटनाएं होती हैं, जिनसे मेहमान तक डर के मारे रात में ही घर छोड़ देते हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
इस दावे को सिर्फ काइली ही नहीं, बल्कि उनकी बहन केंडल जेनर और करीबी दोस्त भी सही ठहरा रहे हैं. शो के दौरान काइली ने अपनी मां क्रिस जेनर और स्कॉट डिसिक के सामने दिल दहला देने वाले अनुभव साझा किए, जिसके बाद यह मामला चर्चा का बड़ा विषय बन गया है.
'मेरे घर में कोई समस्या है…वो बहुत ज़्यादा भूतिया है'
18 दिसंबर को आए एपिसोड में काइली ने Kylie Cosmetics हेडक्वार्टर के दौरे के दौरान कहा कि मेरे साथ एक समस्या है. मेरा घर, मतलब सच में, बहुत ज़्यादा भूतिया है और मुझे आपकी मदद चाहिए. 28 साल की काइली ने बताया कि शुरुआत दीवारों में तेज़ धमाकों से हुई. तो इसकी शुरुआत बस धमाकों से हुई. दीवारों में अचानक तेज़-तेज़ आवाज़ें आने लगीं. कभी बर्तन टकराने की आवाज़, तो कभी दरवाज़े पर अचानक दस्तक जैसी घटनाएं आम हो गईं.
रात में गिरती चीज़ें, नींद उड़ाने वाली आवाज़ें
काइली ने आगे बताया कि ये घटनाएं किसी तय समय पर नहीं होतीं. या तो वह रात धमाकों वाली होती है, या फिर बिल्कुल नहीं होती. उन्होंने कहा कि जब मैं सो रही होती हूं, तो बाथरूम या क्लोसेट में चीज़ें गिरने की आवाज़ से मेरी नींद खुल जाती है. हालात ऐसे हैं कि कोई भी मेरे घर रुक नहीं पाता. यानी बाथरूम और क्लोसेट में अचानक चीज़ें गिरने लगती हैं, जिससे कोई भी मेहमान वहां रात गुजारने की हिम्मत नहीं करता.
डर के मारे आधी रात में घर छोड़ गईं केंडल जेनर
काइली ने खुलासा किया कि उनकी बहन केंडल जेनर तक डर गई थीं. वह उसके लिए बहुत ज़्यादा डरावना था. जब शो में केंडल से पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि 'काइली का घर सौ प्रतिशत भूतिया है'. उन्होंने आगे जोड़ा कि जैसे ही मैं उसके कमरे में जाती हूं, मेरे शरीर में सिहरन दौड़ जाती है और ऐसा महसूस होता है कि कोई मेरे पीछे खड़ा है. मैं वहाँ रह ही नहीं पाती.”
मेकअप आर्टिस्ट भी 3 बजे रात में भागा
काइली के दोस्त और मेकअप आर्टिस्ट एरियल तेजादा ने भी अपने डरावने अनुभव साझा किए. ओह माय गॉड! आप उस वक्त की बात कर रहे हैं जब मैं रात 3 बजे ही निकल गई थी, क्योंकि छत में किसी के खटखटाने की आवाज़ों से मैं बुरी तरह डर गई थी? मैंने साफ कहा था कि मैं यहां नहीं रुक रही.'उन्होंने बताया कि डर के कारण उन्होंने काइली को मैसेज कर साफ कह दिया था कि 'मुझे यहाँ से जाना होगा.'
घर में 'घोस्ट हंटिंग', स्पेशल कैमरों का इंतज़ाम
इन सबके बाद काइली ने अपनी मां क्रिस जेनर, स्कॉट डिसिक और बहन क्लोई कार्दशियन को घर बुलाकर ‘घोस्ट हंट’ करने का फैसला किया. इसके लिए घर में खास कैमरे भी लगाए गए, ताकि किसी अलौकिक गतिविधि को कैद किया जा सके. हालांकि उस रात कोई भूत कैमरे में कैद नहीं हुआ, लेकिन कई भावनात्मक और रहस्यमयी बातें सामने आईं.
दिवंगत लोगों से जुड़ी रहस्यमयी यादें
एपिसोड में क्रिस जेनर ने क्लोई के बेटे टैटम और दिवंगत रॉबर्ट कार्दशियन सीनियर के बीच खास जुड़ाव की बात कही. वहीं काइली ने अपने दिवंगत हेयरस्टाइलिस्ट जीसस गुएरेरो को याद किया, जिनका फरवरी में 34 साल की उम्र में निधन हो गया था. काइली ने बताया कि किम कार्दशियन ने उन्हें फोन कर कहा था कि गुएरेरो उनके सपने में आए और बोले, कृपया काइली से कह देना कि मैं उससे बहुत प्यार करता हूं.”
'भूत नहीं दिखा, लेकिन हम सबको करीब ले आया'
एपिसोड के अंत में क्लोई कार्दशियन ने कहा किआज रात हमारे सामने भूत तो नहीं आया, लेकिन उसने हमें सबको एक साथ ज़रूर ला दिया. कहां रहता है काइली जेनर का ‘भूतिया’ घर? काइली जेनर मुख्य रूप से लॉस एंजेलिस के होल्म्बी हिल्स इलाके में स्थित अपने लग्ज़री मेंशन में रहती हैं. बताया जाता है कि उन्होंने यह आलीशान प्रॉपर्टी करीब 36.5 मिलियन डॉलर में खरीदी थी, जिसमें हाई-लेवल सिक्योरिटी और लग्ज़री सुविधाएं मौजूद हैं.