Begin typing your search...

Cocaine और Fentanyl ने छीनी 27 साल की पोर्न स्टार की जान! Kylie Page की मौत का खुलासा

अमेरिकी पोर्न स्टार काइली पेज (Kylie Page) की मौत की वजह सामने आ गई है. मेडिकल एग्ज़ामिनर रिपोर्ट के अनुसार, 27 साल की काइली की मौत कोकेन और फेंटानिल (Cocaine & Fentanyl) के ओवरडोज़ से हुई. शुरुआती जांच में इसे संदिग्ध माना जा रहा था, लेकिन अब साफ है कि उनकी मौत ड्रग्स की लत और ज़्यादा खुराक लेने से हुई. काइली पेज ने 2015 में एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखा था और जल्दी ही मशहूर हो गई थीं। उनकी अचानक मौत ने फैंस और इंडस्ट्री दोनों को झकझोर दिया है.

Cocaine और Fentanyl ने छीनी 27 साल की पोर्न स्टार की जान! Kylie Page की मौत का खुलासा
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 30 Aug 2025 11:48 AM IST

एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय स्टार काइली पेज (असल नाम – काइली पाइलैंट) की मौत ने उनके परिवार और प्रशंसकों को गहरे सदमे में डाल दिया है. लॉस एंजेलिस काउंटी मेडिकल एग्जामिनर ऑफिस ने पुष्टि की है कि 28 वर्षीय काइली की मौत कोकीन और फेंटानिल के ओवरडोज के कारण हुई. वह 25 जून को अपने लॉस एंजेलिस स्थित घर में मृत पाई गईं.

मौत से ठीक पांच दिन पहले ही काइली के परिवार और दोस्तों ने उनके 60 दिन तक नशामुक्त रहने का जश्न मनाया था. लेकिन जांच में सामने आया कि उनके घर से फेंटानिल, कोकीन और ड्रग से जुड़ा सामान बरामद हुआ, जिससे साफ हुआ कि वह फिर से नशे के चंगुल में फंस गई थीं.

वेलफेयर चेक में मिली लाश, कोई साजिश नहीं- पुलिस

पुलिस के अनुसार, काइली के एक दोस्त ने वेलफेयर चेक की रिक्वेस्ट की थी. इसके बाद उनके घर से शव बरामद किया गया. मेडिकल एग्जामिनर ने ऑटोप्सी में साफ किया कि मौत एक हादसा थी और इसमें किसी तरह की साजिश या बाहरी हस्तक्षेप नहीं था.

इंडस्ट्री में चमकदार सफर

काइली पेज एडल्ट इंडस्ट्री में एक लोकप्रिय चेहरा थीं. उन्होंने Brazzers और Vixen Media Group जैसी कंपनियों के साथ काम किया और 2017 में नेटफ्लिक्स की मिनीसीरीज़ Hot Girls Wanted, Turned On में भी दिखाई दी थीं, जिसमें उन्होंने अपनी ड्रग्स की लत और एडल्ट इंडस्ट्री में अनुभवों को साझा किया था.

GoFundMe पर परिवार ने मांगी मदद

काइली की मौत के बाद उनके परिवार और दोस्तों ने GoFundMe फंडरेज़र शुरू किया, ताकि अंतिम संस्कार और उनके पार्थिव शरीर को कैलिफोर्निया से ओक्लाहोमा ले जाने का खर्च उठाया जा सके. अब तक इस अभियान के जरिए करीब 21,000 डॉलर जुटाए जा चुके हैं.

अभियान में लिखा गया कि 'काइली एक ऐसी बेटी थी जिसने दिल से प्यार किया, एक ऐसी बहन थी जिसने कभी साथ छोड़ना नहीं सीखा, और एक ऐसी दोस्त थी जो बिना कहे हमेशा हाज़िर हो जाती थी... हमने उसे बहुत जल्द खो दिया. अब उसका परिवार उसे कैलिफ़ोर्निया से मिडवेस्ट लाना चाहता है, ताकि वह अपने दोस्तों और परिवार के बीच अंतिम विदाई पा सके.'

इंडस्ट्री में सातवीं ड्रग-ओवरडोज मौत

काइली की मौत ने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। पिछले तीन साल में यह सातवीं ड्रग-ओवरडोज से हुई मौत है. डॉ. कोरीटा ग्रुडज़ेन के शोध के अनुसार, एडल्ट फिल्म कलाकारों में शराब और ड्रग्स का इस्तेमाल आम लोगों से ज्यादा है, खासकर महिलाओं में. यह कलाकार अक्सर डिप्रेशन, PTSD, चिंता, आत्म-सम्मान की कमी और आत्महत्या जैसे विचारों से जूझते हैं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख