ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल हुआ खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू, झंडा लगाकर घूमता रहा

यह घटना आधिकारिक शपथ ग्रहण समारोह के दौरान लिबर्टी बॉल में घटी. जब सभी लोग अमेरिका के समर्थन में नारे लगा रहे थे, तभी पन्नू ने कैमरे की ओर देखते हुए अचानक 'खालिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगा दिया. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों में गुस्सा है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू भी शामिल हुआ. एक वीडियो शेयर करते हुए गुरपतवंत पन्नू ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. जबकि सब लोग 'यूएसए, यूएसए' के ​​नारे लगा रहे थे.

यह घटना आधिकारिक शपथ ग्रहण समारोह के दौरान लिबर्टी बॉल में घटी. जब सभी लोग अमेरिका के समर्थन में नारे लगा रहे थे, तभी पन्नू ने कैमरे की ओर देखते हुए अचानक 'खालिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगा दिया. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों में गुस्सा है.

क्या है वीडियो में?

वीडियो में देख जा रहा है कि गुरपतवंत पन्नू इस वीडियो को रिकॉर्ड कर रहा है. सामने स्टेज पर डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मौजूद हैं. इसके बाद वीडियो में दिखता है कि सभी लोग यूएसए, यूएसए के नारे लगा रहे होते हैं तभी पन्नू भारत विरोधी नारा लगाते हुए दिखाई देता है. एक और वीडियो में वो इयरफोन लगाए हुए दिख रहा है और वह कोट में खालिस्तान का झंडा लगाकर घूमता दिख रहा है.

भारत ने घोषित किया आतंकवादी

पन्नू 2019 से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच के तहत है. 1 जुलाई 2020 को भारत सरकार द्वारा आतंकवादी घोषित किया गया. पन्नू देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा को चुनौती देने के उद्देश्य से सोशल मीडिया के माध्यम से पंजाब के गैंगस्टरों और युवाओं को भड़काने का प्रयास कर रहा है. एनआईए ने उसके खिलाफ पहला मामला आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने और उन्हें अंजाम देने के आरोप में दर्ज किया था. पन्नू ने पंजाब और देश के अन्य हिस्सों में डर और आतंक फैलाने के लिए धमकी, डराने-धमकाने जैसे कई तरीके अपनाए हैं.

संपत्ति भी कर चुकी है जब्त

3 फरवरी 2021 को एनआईए की विशेष अदालत ने उसके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया और 29 नवंबर 2022 को उसे 'घोषित अपराधी (पीओ)' घोषित कर दिया गया. इसके बाद, पिछले वर्ष एनआईए ने अमृतसर और चंडीगढ़ में स्थित पन्नू की संपत्तियों को जब्त कर लिया था.

Similar News