कराची के गुल प्लाजा मॉल में लगी भीषण आग, फायरफाइटर समेत 6 की मौत; 12 घंटे बाद भी रेस्क्यू जारी, कई लोग फंसे-VIDEO

कराची के एम.ए. जिन्ना रोड पर स्थित गुल प्लाजा शॉपिंग मॉल में शनिवार देर रात भीषण आग लगने से एक फायरफाइटर समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. आग लगने के 12 घंटे बाद तक भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका बनी रही. मॉल की जटिल बनावट, खराब वेंटिलेशन और संरचनात्मक नुकसान के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी दिक्कतें आईं. आग लगने की शुरुआती वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, जबकि सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.;

( Image Source:  X/@thewirepak )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 18 Jan 2026 7:14 PM IST

Karachi Gul Plaza shopping mall Jinnah Road fire incident Video: पाकिस्तान के कराची में व्यस्त एम.ए. जिन्ना रोड पर स्थित बहुमंजिला शॉपिंग मॉल गुल प्लाजा में शनिवार देर रात भीषण आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक फायरफाइटर भी शामिल है. आग लगने के 12 घंटे से ज्यादा समय बाद तक भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका बनी हुई थी, जबकि रविवार तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा.

सिंध के आईजी पुलिस जावेद आलम ओधो ने बताया कि आग शनिवार रात करीब 10:45 बजे लगी, उस वक्त अधिकांश दुकानदार दुकानें बंद कर रहे थे या बंद कर चुके थे. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरे मॉल को अपनी चपेट में ले लिया.

20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता हस्सानुल हसीब खान ने बताया कि अब तक करीब 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि मॉल की जटिल बनावट राहत कार्य में बड़ी बाधा बन रही है. उन्होंने बताया, “बिल्डिंग में बेसमेंट, मेजेनाइन फ्लोर और सैकड़ों दुकानें हैं. कूलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आगे का रेस्क्यू किया जा सकेगा.”

आग बुझाने के लिए दर्जनों फायर टेंडर का हुआ इस्तेमाल

टीवी फुटेज में देखा गया कि दमकलकर्मी सुरक्षा उपकरणों के साथ खिड़कियों और बालकनियों से उठती आग से जूझ रहे थे. आग की लपटें और घना काला धुआं कई ब्लॉक दूर से दिखाई दे रहा था. आग बुझाने के लिए दर्जनों फायर टेंडर, सीढ़ियां, वॉटर कैनन और होज का इस्तेमाल किया गया. 

आग पर काबू पाने के लिए करीब 40 स्नॉर्कल मशीनें लगाई गईं

अधिकारियों के मुताबिक, आग उस हिस्से से तेजी से फैली जहां आयातित कपड़े, रेडीमेड गारमेंट्स और प्लास्टिक घरेलू सामान रखा हुआ था, जिससे आग और भड़क गई. आग पर काबू पाने के लिए करीब 40 स्नॉर्कल मशीनें लगाई गईं और रविवार दोपहर तक लगभग 60 प्रतिशत आग पर नियंत्रण कर लिया गया था. हालांकि, आग से इमारत को गंभीर संरचनात्मक नुकसान पहुंचा है.

रेस्क्यू अधिकारियों ने बताया कि मॉल की दीवारों में दरारें आ गई हैं, जबकि डॉन न्यूज टीवी के एक रिपोर्टर के मुताबिक इमारत का एक हिस्सा पूरी तरह ढह चुका है. द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट में कहा गया कि खराब वेंटिलेशन और सील बंद खिड़कियों की वजह से अंदर धुआं भर गया, जिससे राहत कार्य और मुश्किल हो गया. 

कई लोगों के फंसे होने की आशंका

सिंध के श्रम और सामाजिक सुरक्षा मंत्री सईद गनी ने चेतावनी दी कि अभी भी कई लोग मॉल के अंदर फंसे हो सकते हैं। वहीं, डिस्ट्रिक्ट साउथ के डिप्टी कमिश्नर खोसो ने जियो न्यूज से कहा, “पहली और मेजेनाइन फ्लोर पर लोगों के फंसे होने की आशंका है, लेकिन रेस्क्यू टीमें वहां तक नहीं पहुंच पा रही हैं.” आईजी असलम ने बताया कि आग लगने की शुरुआती वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि वास्तविक कारण आग पूरी तरह बुझने के बाद ही स्पष्ट होगा. इस बीच, सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और कराची के कमिश्नर हसन नकवी को विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने हादसे पर जताया गहरा शोक

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया है. इस घटना के बाद एक बार फिर कराची में खराब फायर सेफ्टी इंतजामों पर सवाल खड़े हो गए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले नवंबर 2023 में भी कराची के एक मॉल में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

Similar News