Video: महिला पार्टनर के फिंगरप्रिंट से ही खुलेगी ये ब्रा, प्यार में मिला धोखा तो छात्र ने कर दी गजब की खोज!

आज के समय में हर दिन कुछ न कुछ नया और हैरान कर देने वाला देखने को मिल रहा है. या यूं कहे तो तकनीक दिन-ब-दिन रिश्तों की प्राइवेसी को भी नए स्तर तक ले जा रही है. अब जापान में एक छात्र ने ऐसी ब्रा का आविष्कार किया है, जो सिर्फ़ महिला के पार्टनर के फिंगरप्रिंट से ही खुलेगी. इस अनोखी खोज ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स तरह- तरह के सवाल भी पूछ रहे हैं.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 20 Aug 2025 9:26 PM IST

आज के समय में हर दिन कुछ न कुछ नया और हैरान कर देने वाला देखने को मिल रहा है. या यूं कहे तो तकनीक दिन-ब-दिन रिश्तों की प्राइवेसी को भी नए स्तर तक ले जा रही है. अब जापान में एक छात्र ने ऐसी ब्रा का आविष्कार किया है, जो सिर्फ़ महिला के पार्टनर के फिंगरप्रिंट से ही खुलेगी. इस अनोखी खोज ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स तरह- तरह के सवाल भी पूछ रहे हैं.

इस ब्रा को 'टच आईडी ब्रा' नाम दिया गया है और दावा किया जा रहा है कि यह रिश्तों में धोखाधड़ी (Cheating) रोकने में मददगार हो सकती है. यानी अब यह ब्रा तभी अनलॉक होगी जब इसमें रजिस्टर्ड फिंगरप्रिंट लगाया जाए.

कैसे काम करती है यह ब्रा?

जापानी छात्र द्वारा डिजाइन की गई इस ब्रा में एक हाई-टेक फिंगरप्रिंट स्कैनर लगाया गया है. यह स्कैनर सिर्फ़ उसी पार्टनर की पहचान करेगा, जिसका फिंगरप्रिंट पहले से इसमें रजिस्टर्ड होगा. गलत फिंगरप्रिंट डालने पर यह ब्रा बिल्कुल भी नहीं खुलेगी.

सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन

इस इनोवेशन के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई लोगों ने लिखा कि 'अगर प्यार में धोखा मिले तो क्या अब टेक्नोलॉजी भी साथ देगी?' वहीं कुछ ने इसे रिश्तों में भरोसा बढ़ाने वाला कदम बताया है.

रिश्तों में टेक्नोलॉजी का नया आयाम

विशेषज्ञों का मानना है कि यह इनोवेशन न सिर्फ प्राइवेसी को बढ़ाएगा बल्कि पार्टनर्स के बीच विश्वास को भी मज़बूत करेगा. हालांकि, इसे लेकर बहस भी छिड़ गई है कि क्या रिश्तों में भरोसा अब टेक्नोलॉजी पर टिका रहेगा. इस ब्रा को फिलहाल टेस्टिंग फेज़ में बताया जा रहा है. अगर यह मार्केट में आती है तो यह फैशन और टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक अनोखा बदलाव ला सकती है. इस खबर की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है यह सोशल मीडिया में वायरल हो रही वीडियो के आधार पर है.

Similar News