कौन हैं जापान की राजकुमारी Kako? इकोनॉमी क्लास में कर रही थीं सफर, सादगी ने लूटा यूजर्स का दिल | VIDEO
Japan Princess Kako: जापान की राजकुमारी काको हाल ही में ब्राजील जाने वाली एक फ्लाइट में आम लोगों के साथ बैठी नजर आई. सफर के दौरान वह इतनी थक गई थीं कि रास्ते में ही सोने लगी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. उनकी सादगी लोगों को खूब पसंद आई.;
Japan Princess Kako: सोशल मीडिया पर आए दिन फ्लाइट में सफर करते हुए यात्रियों के वीडियो सामने आते हैं. कभी कोई सर्विस में कमी के बारे में बताता है तो कभी बहस के वीडियो देखने को मिलते हैं, लेकिन इन दिनों फ्लाइट का एक प्यार सा वीडियो चर्चा में बना हुआ है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल ये वीडियो जापान की राजकुमारी काको (Princess Kako) का है.
हाल ही में राजकुमारी काको ब्राजील की फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास की सीट पर सोती हुई दिखाई दीं. उनकी सादगी और स्वभाव ने लोगों को दिल जीत लिया. वह जापान के सम्राट नरुहितो (Emperor Naruhito) की भतीजी हैं, उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
कौन हैं राजकुमारी काको?
जापान की राजकुमारी काको (Princess Kako) क्राउन प्रिंस फुमिहितो और क्राउन प्रिंसेस कीको की दूसरी पुत्री और सम्राट नरुहितो की भतीजी हैं. उनका जन्म 29 दिसंबर 1994 को टोक्यो के शाही परिसर में हुआ था. उन्होंने 2017–2018 में यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स और ट्रिनिटी कॉलेज डबलिन में ड्रिगी हासिल की है. जापानी इम्पीरियल हाउसोल्ड एजेंसी के अनुसार उन्हें 'जापान की आशा' भी कहा जाता है. इनका एक बड़ा भाई प्रिंस हिसाहितो और बड़ी बहन प्रिंसेस माको भी हैं.
राजकुमारी जून 2025 में ब्राजील की 11‑दिवसीय राजनयिक यात्रा पर गईं, जहां उन्होंने साओ पाउलो में राज्य‑सम्मान 'ऑर्डर ऑफ इपिरंगा' से सम्मानित किया गया. इस यात्रा का उद्देश्य जापान और ब्राजील के बीच 130 वर्षों के कूटनीतिक संबंधों का जश्न मनाना था.
क्यों वायरल हुईं राजकुमारी काको?
राजकुमारी काको होते हुए भी ब्राजील जानें के लिए उन्होंने आम लोगों की तरह सफर करने का फैसला लिया. फ्लाइट में सीट पर बैठे हुए किसी ने उनका प्यारा सा वीडियो बनाया और इंटरनेट पर अपलोड कर दिया, जो कि तेजी से वायरल हो गया. यात्रा के दौरान वह सभी से प्यार से और विनम्रता से पेश आईं, जिसे देखकर लोग खुश हो गए. राजकुमारी की उम्र 30 साल है इतनी छोटी सी उम्र में उन्होंने काफी कुछ हासिल कर लिया है.
थक कर हो गईं राजकुमारी
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राजकुमारी काको कितनी थकी नजर आ रही हैं. फ्लाइट में सीट पर बैठते ही वह सो जाती हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते एक यूजर ने लिखा, वह चीनी मिट्टी की गुड़िया की तरह लग रही थी. इतने व्यस्त शेड्यूल के बाद थकान महसूस होना पूरी तरह से समझ में आता है. एक अन्य ने कहा, लोग उसे देखना पसंद करते हैं. वीडियो से पता चलता है कि वह कितनी विनम्र हैं.