दमिश्क पर इज़रायली बमबारी, LIVE शो छोड़ भागी एंकर; डिफेंस मिनिस्टर बोले- ‘अब दर्दनाक वार होंगे’
सीरिया की राजधानी दमिश्क में इज़रायली एयरस्ट्राइक के दौरान स्टेट टीवी की एंकर LIVE शो छोड़कर भागी. यह हमला सीरियाई रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय के पास हुआ. इज़रायल के डिफेंस मिनिस्टर इसराइल कात्ज़ ने चेतावनी दी - “अब दर्दनाक वार होंगे.” प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि इज़रायल की ज़िम्मेदारी है दक्षिणी सीरिया में ड्रूज़ समुदाय की रक्षा करना. इज़रायल ने साफ कहा कि अगर शासन पीछे नहीं हटा तो हमले और बढ़ेंगे.;
सीरिया की राजधानी दमिश्क बुधवार रात एक बार फिर युद्ध की आग में झुलस गई. इज़रायली वायु सेना ने सीरिया के सरकारी टीवी मुख्यालय को निशाना बनाया, जिसके चलते लाइव प्रसारण के दौरान एंकर घबराकर स्टूडियो से भाग गई. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. वीडियो में एंकर को जैसे ही धमाके की आवाज सुनाई दी, वह अचानक उठकर कैमरे से गायब हो गई. इस हमले के बाद इज़रायली रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा - “दमिश्क में चेतावनी खत्म, अब दर्दनाक वार होंगे.”
यह वीडियो ऐसे समय सामने आया है जब सीरिया और इज़रायल के बीच तनाव चरम पर है. इज़रायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने दमिश्क स्थित सीरियाई सेना के मुख्यालय के गेट को भी निशाना बनाया. इज़रायल का दावा है कि यह हमला सीरियाई शासन और ड्रूज़ सशस्त्र गुटों के बीच बढ़ते टकराव के बीच किया गया.
इज़रायली डिफेंस मिनिस्टर का कड़ा संदेश
इज़रायल के रक्षा मंत्री कात्ज़ ने हमले के तुरंत बाद बयान जारी करते हुए कहा कि अब इज़रायल अपने रुख में और सख्ती दिखाएगा. उन्होंने चेतावनी दी - “हम सीरियाई शासन पर हमले तब तक जारी रखेंगे जब तक वे पीछे नहीं हटते. अगर संदेश नहीं समझा गया तो जवाबी कार्रवाई का स्तर और बढ़ाया जाएगा.” कात्ज़ ने यह भी कहा कि स्वैदा में जारी हिंसा के बीच इज़रायल ड्रूज़ समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा.
कात्ज़ ने लिखा- “दमिश्क में चेतावनी खत्म हो गई है. अब दर्दनाक वार होंगे. प्रधानमंत्री नेतन्याहू और मैंने वचन दिया है कि हम ड्रूज़ समुदाय की रक्षा करेंगे और दक्षिणी सीरिया को डीमिलिट्राइज्ड ज़ोन बनाए रखेंगे.”
तीसरे दिन भी जारी हवाई हमले, क्यों बढ़ा तनाव?
दमिश्क पर यह लगातार तीसरा हवाई हमला है. इज़रायल का कहना है कि वह सीरियाई शासन को दक्षिण-पश्चिम सीरिया से हटाने के लिए ऑपरेशन चला रहा है. इस क्षेत्र में ड्रूज़ बहुल आबादी है और यहां सरकारी बलों और सशस्त्र गुटों के बीच सीज़फायर टूट गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्टेट टीवी की एंकर को धमाकों की आवाज सुनते ही स्टूडियो से भागते देखा गया. बताया जा रहा है कि एयरस्ट्राइक में सीरिया के रक्षा मंत्रालय के भवन और टीवी मुख्यालय को नुकसान पहुंचा. हालांकि, सीरियाई सरकार ने अभी तक आधिकारिक रूप से हताहतों के आंकड़े जारी नहीं किए हैं.
नेतन्याहू का बयान और इज़रायल की रणनीति
इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार रात कहा - “हमारा संकल्प है कि दक्षिण-पश्चिमी सीरिया को डीमिलिट्राइज्ड ज़ोन बनाए रखा जाए और ड्रूज़ समुदाय को सुरक्षित रखा जाए.” उन्होंने साफ कर दिया कि इज़रायल किसी भी कीमत पर अपनी सीमा पर खतरा बर्दाश्त नहीं करेगा. इज़रायल ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर सीरियाई बलों ने वापसी नहीं की तो कार्रवाई और भी आक्रामक होगी. रक्षा मंत्री ने कहा कि इज़रायली सेना हर स्थिति के लिए तैयार है और आने वाले दिनों में हमले तेज़ हो सकते हैं.
क्यों महत्वपूर्ण है यह हमला?
दमिश्क में इज़रायली एयरस्ट्राइक सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि एक बड़ा राजनीतिक संदेश भी है. इज़रायल यह दिखाना चाहता है कि वह अपनी सीमा से लगे किसी भी क्षेत्र में अस्थिरता या बाहरी ताकतों को स्वीकार नहीं करेगा. साथ ही, यह हमला ड्रूज़ समुदाय के प्रति इज़रायल की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर यह संघर्ष और बढ़ा, तो पूरा पश्चिम एशिया क्षेत्र एक बार फिर अशांति में घिर सकता है. यह भी आशंका है कि ईरान समर्थित समूह इस संघर्ष में हस्तक्षेप कर सकते हैं, जिससे हालात और बिगड़ेंगे.