जश्न से पहले कत्लेआम की तैयारी! अमेरिका में ISIS का था खूनी प्लान फेल, FBI ने किया फेल- 18 साल का युवक गिरफ्तार
अमेरिका में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया है. FBI ने खुलासा किया है कि नॉर्थ कैरोलिना में न्यू ईयर ईव के दिन ISIS से प्रेरित एक हमले की योजना बनाई जा रही थी, जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने आख़िरी वक्त पर फेल कर दिया. इस कार्रवाई में एक 18 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया है.;
अमेरिका में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया है. FBI ने खुलासा किया है कि नॉर्थ कैरोलिना में न्यू ईयर ईव के दिन ISIS से प्रेरित एक हमले की योजना बनाई जा रही थी, जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने आख़िरी वक्त पर फेल कर दिया. इस कार्रवाई में एक 18 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो पिछले करीब एक साल से हमले की तैयारी में जुटा हुआ था.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
FBI शार्लोट द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक, यह हमला निर्दोष लोगों को निशाना बनाने वाला था और इसमें धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया जाना था. FBI ने इसे एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल का नतीजा बताया है, जिससे कई जानें बचाई जा सकीं.
FBI का बयान: ‘ISIS से प्रेरित था आरोपी’
FBI ने अपने आधिकारिक पोस्ट में कहा कि 'FBI और हमारे कानून प्रवर्तन साझेदारों ने नॉर्थ कैरोलिना में न्यू ईयर ईव पर होने वाले एक संभावित आतंकी हमले को नाकाम कर दिया। आरोपी सीधे तौर पर ISIS से प्रेरित होकर कार्रवाई करने जा रहा था.' FBI के इस बयान से साफ है कि आरोपी किसी अकेली सोच का नहीं, बल्कि आतंकी विचारधारा से प्रभावित होकर कार्रवाई की तैयारी कर रहा था.
FBI डायरेक्टर काश पटेल का रिएक्शन
इस मामले पर FBI डायरेक्टर काश पटेल ने भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि 'हमारे साथ मिलकर काम करने और निस्संदेह कई लोगों की जान बचाने के लिए हमारे शानदार साझेदारों का धन्यवाद.' पटेल ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन ने कई मासूम जिंदगियों को बचाया है.
एक साल से कर रहा था हमले की तैयारी
यूएस अटॉर्नी रस फर्ग्यूसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार आरोपी पिछले लगभग एक साल से हमले की योजना बना रहा था. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक विचार नहीं, बल्कि पूरी तरह से तैयार की गई साजिश थी. आरोपी की पहचान क्रिश्चियन स्टर्डिवेंट (Christian Sturdivant) के रूप में हुई है. अधिकारियों के अनुसार, वह चाकू और हथौड़ों से हमला करने की योजना बना रहा था. यूएस अटॉर्नी रस फर्ग्यूसन ने कहा कि 'वह जिहाद की तैयारी कर रहा था और निर्दोष लोगों की जान जाने वाली थी.' यह बयान इस साजिश की गंभीरता को साफ तौर पर दिखाता है.
आतंकवादी संगठन को समर्थन देने का आरोप
स्टर्डिवेंट पर विदेशी आतंकी संगठन को मटेरियल सपोर्ट देने की कोशिश का आरोप लगाया गया है. यह अमेरिकी कानून के तहत एक गंभीर अपराध माना जाता है. FBI के हलफनामे के मुताबिक, स्टर्डिवेंट जनवरी 2022 से ही एजेंसी की निगरानी में था, जब वह नाबालिग था. जांच में सामने आया है कि उसका संपर्क यूरोप में मौजूद ISIS के एक सदस्य से था, जिसने उसे हमले को अंजाम देने के निर्देश दिए थे.
काले कपड़े, हथौड़ा और हमला- ISIS के निर्देश
FBI का कहना है कि आरोपी को निर्देश दिए गए थे कि वह पूरी तरह काले कपड़े पहने और हथौड़े से हमला करे. यह तरीका ISIS द्वारा पहले भी अपनाया जा चुका है. छापेमारी के दौरान FBI एजेंट्स को आरोपी के घर से एक हाथ से लिखा दस्तावेज़ मिला, जिसका शीर्षक था 'New Year’s Attack 2026'. इस दस्तावेज़ में कथित तौर पर 20 लोगों को चाकू मारने और मौके पर पहुंचने वाले पुलिस अधिकारियों पर हमला करने की योजना लिखी हुई थी. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि अगर यह साजिश समय पर सामने नहीं आती, तो न्यू ईयर के जश्न के बीच एक बड़ा आतंकी हमला हो सकता था. फिलहाल आरोपी हिरासत में है और मामले की आगे की जांच जारी है.