क्‍या जल्‍द आने वाली है Tesla की पहली Flying Car? एलन मस्‍क ने दे दिया ऐसा हिंट कि मच गई हलचल

एलन मस्क ने एक बार फिर दुनिया को चौंकाते हुए ऐलान किया है कि Tesla जल्द ही अपनी पहली Flying Car का प्रोटोटाइप दिखाने जा रही है. The Joe Rogan Experience पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि Tesla Roadster का डेमो इस साल के अंत तक “अविस्मरणीय” होगा. मस्क ने बताया कि यह वाहन “crazy technology” पर आधारित है और शायद अब तक की किसी भी कार से अलग होगा.;

( Image Source:  प्रतीकात्मक तस्वीर (Sora AI) )
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On : 1 Nov 2025 11:53 AM IST

टेक्नोलॉजी की दुनिया के सबसे चर्चित और विवादास्पद उद्यमी एलन मस्क एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने ऐसी घोषणा की है जिसने ऑटोमोबाइल और एविएशन इंडस्ट्री दोनों को हिला दिया है. मस्क ने दावा किया है कि Tesla बहुत जल्द अपनी पहली “Flying Car” का प्रोटोटाइप दिखाने जा रही है. उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक इसका डेमो (demo) हो सकता है - और यह “अविस्मरणीय” होगा.

एलन मस्क हाल ही में मशहूर पॉडकास्ट The Joe Rogan Experience में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने पुराने प्रोजेक्ट्स और आने वाले इनोवेशन पर खुलकर बात की. बातचीत के दौरान जब जो रोगन ने उनसे Tesla Roadster के बारे में पूछा - जो 2008 से 2012 के बीच बनी Tesla की स्पोर्ट्स कार का अगला वर्जन है - तो मस्क ने हंसते हुए कहा, “हम डेमो के करीब हैं... और मैं गारंटी दे सकता हूं कि यह प्रोडक्ट डेमो अविस्मरणीय होगा - चाहे अच्छा हो या बुरा, लेकिन इसे कोई भूल नहीं पाएगा.”

रोगन ने जब पूछा कि आखिर ऐसा क्या खास होगा, तो मस्क ने मुस्कराते हुए जवाब दिया - “मेरे दोस्त पीटर थील ने कहा था, भविष्य में उड़ने वाली कारें होंगी... लेकिन आज तक हमारे पास उड़ने वाली कार नहीं है.” इसी संकेत के साथ यह लगभग साफ हो गया कि Tesla का अगला बड़ा प्रयोग शायद “Flying Roadster” ही है.

“Flying Roadster”: सपने और सस्पेंस के बीच

मस्क ने साफ तौर पर यह नहीं बताया कि कार में “retractable wings” यानी पंख होंगे या नहीं. उन्होंने मजाक में कहा, “मैं अनवील से पहले अनवील नहीं कर सकता.” लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि यह Tesla के इतिहास का “सबसे यादगार प्रोडक्ट अनवील” होगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि इसका डेमो 2025 के अंत से पहले दिखाया जाएगा, हालांकि उन्होंने यह भी कहा - “Hopefully” - यानी शायद. दरअसल, एलन मस्क के वादों और हकीकत के बीच हमेशा एक दिलचस्प अंतर रहा है. उन्होंने पहले भी कई बार ऐसे प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया जो अभी तक पूरे नहीं हुए - जैसे Hyperloop, Mars Colonies, या पूरी तरह स्वचालित Robotaxis. उनका Hyperloop प्रोजेक्ट, जिसमें उन्होंने 700 मील प्रति घंटे की गति से वैक्यूम ट्यूब में यात्रा का सपना दिखाया था, आज सिर्फ लास वेगास की एक सुरंग तक सीमित है - जहां Tesla कारें इंसानी ड्राइवरों के साथ धीरे-धीरे चलती हैं. इसलिए विशेषज्ञ मानते हैं कि भले ही “Flying Roadster” का डेमो दिखाया जाए, लेकिन इसका व्यावसायिक मॉडल अगले कई वर्षों तक बाजार में नहीं आ पाएगा.

“Crazy Technology” - मस्क का नया जुनून

मस्क ने इंटरव्यू में कहा, “हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि यह काम करे. इस कार में कुछ पागलपन भरी टेक्नोलॉजी है... बहुत ही क्रेज़ी टेक्नोलॉजी.” जब जो रोगन ने पूछा कि क्या यह Tesla के पहले घोषित रोडस्टर से अलग है, तो मस्क ने हंसते हुए कहा - “ये इतना क्रेज़ी है कि मैं नहीं जानता कि इसे कार कहूं या नहीं. यह दिखने में कार जैसी है, लेकिन इसके अंदर जो टेक्नोलॉजी है, वह किसी जेम्स बॉन्ड फिल्म से भी ज्यादा अजीब है. अगर आप सारे जेम्स बॉन्ड के कार गैजेट्स को मिलाएं, तो यह उससे भी ज्यादा पागलपन भरी चीज़ है.”

इस बयान के बाद टेक इंडस्ट्री में यह अटकलें तेज हो गई हैं कि Tesla शायद VTOL (Vertical Take-Off and Landing) वाहन पर काम कर रही है- यानी ऐसा वाहन जो सड़क पर नहीं बल्कि सीधा आसमान में उड़ सके. VTOL तकनीक वाले वाहन हवाई जहाजों की तरह रनवे नहीं मांगते, बल्कि हेलिकॉप्टर की तरह सीधा ऊपर उठते और नीचे उतरते हैं.

उड़ने वाली कारें: सपना या सच्चाई?

उड़ने वाली कारों की कल्पना नई नहीं है. 1950 के दशक से अब तक कई कंपनियां इस पर काम कर चुकी हैं लेकिन कोई भी मॉडल आम जनता के लिए व्यावहारिक नहीं बन सका. उड़ान भरना तकनीकी रूप से जटिल और कानूनी रूप से नियंत्रित प्रक्रिया है. अगर Tesla का नया रोडस्टर सच में उड़ सकता है, तो उसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस नहीं, बल्कि पायलट लाइसेंस की जरूरत होगी.

रोगन ने जब पूछा कि क्या वह इसे देख सकते हैं, मस्क ने मुस्कराकर कहा - “मैं तुम्हें प्रोटोटाइप दिखा सकता हूं.” लेकिन जैसा कि मस्क के साथ अक्सर होता है, इस पर भी “कब” और “कहां” का जवाब अस्पष्ट ही रहा.

प्रचार या भविष्य की झलक?

एलन मस्क का यह नया दावा ऐसे समय में आया है जब Tesla की बिक्री में गिरावट देखी जा रही है और कंपनी पर राजनीतिक विवादों का दबाव भी बढ़ा है. कुछ विशेषज्ञ मानते हैं कि “Flying Car” का यह ऐलान इन मुश्किलों से ध्यान हटाने की कोशिश भी हो सकता है. हालांकि, मस्क के समर्थकों का कहना है कि यही उनका अंदाज़ है - वह असंभव लगने वाले विचारों को भी चर्चा में लाते हैं और फिर धीरे-धीरे उन्हें हकीकत में बदलते हैं. मस्क पहले भी कई बार असंभव लगने वाली चीज़ें कर दिखा चुके हैं - जैसे पूरी तरह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, reusable रॉकेट्स, और Starlink सैटेलाइट इंटरनेट. अगर कोई उड़ने वाली कार को असली सड़कों (या आसमानों) पर ला सकता है, तो वह शायद एलन मस्क ही हैं.

Similar News