कार है कि F-35! वर्टिकल टेकऑफ और ट्रैफिक की नो चिक-चिक, Flying Car की कीमत समेत जानें सब कुछ
इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार की कीमत लगभग 3,00,000 डॉलर (करीब 2.5 करोड़ रुपये) रखी गई है. यह हवा में 110 किलोमीटर (68 मील) तक उड़ान भर सकती है. हालांकि, इसमें ड्राइवर सहित केवल दो लोगों के बैठने की जगह होगी. आइए इस खबर में इस कार के बारे में सब कुछ जानते हैं...

आज के समय में कार का होना आम बात हो गई है. कई लोगों के घरों में प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से कार होती है, वहीं कुछ लोगों को ड्राइविंग का बेहद शौक होता है. लेकिन ट्रैफिक में फंसने से ड्राइविंग का पूरा मजा खराब हो जाता है. ऐसे में अक्सर लोगों के मन में ख्याल आता है कि काश कोई ऐसी तकनीक होती जिससे कार ट्रैफिक के बीच उड़ सकती. अब यह सपना हकीकत बनने जा रहा है, क्योंकि एक ऐसी कार आ गई है जिसे आप उड़ा सकते हैं. आइए, इस खबर में इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
Flying Car के बारे में जानकारी
बात करे इस उड़ने वाली अनोखी कार की तो इलेक्ट्रिक प्लाइंग कार की कीमत करीब 3,00,000 डॉलर रखी गई है. यह उड़ने वाली कार करीब 110 किलोमीटर तक उड़ान भर सकती है, इस कार में ड्राइवर सहित दो लोगों के बैठने की जगह होगी. जिसमें दो लोगों के सफर की सुविधा है इससे ज्यादा नहीं.
इस कार के बोनट और बूट में प्रोपेलर लगाए गए हैं, जो इसे कभी भी उड़ान भरने की क्षमता प्रदान करते हैं. भारी ट्रैफिक से बचने के लिए इसे एक बेहतरीन विकल्प के रूप में देखा जा रहा है, और यह काफी चर्चा में बनी हुई है. एलेफ एयरोनॉटिक्स ने अपनी इस फ्लाइंग कार का एक वीडियो भी जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देखकर ऐसा लगता है मानो कोई फिल्मी सीन हकीकत में बदल गया हो.
इस अनोखी इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार की कीमत लगभग 3,00,000 डॉलर (करीब 2.5 करोड़ रुपये) रखी गई है. यह हवा में 110 किलोमीटर (68 मील) तक उड़ान भर सकती है. हालांकि, इसमें ड्राइवर सहित केवल दो लोगों के बैठने की जगह होगी, जिससे यह सीमित यात्रियों के लिए उपयुक्त है.
कंपनी के सीईओ डुखोवनी ने कहा, 'यह ड्राइव और फ्लाइट टेस्ट असली शहरी परिवेश में हमारी तकनीक की क्षमता को दर्शाता है. हमें उम्मीद है कि यह वैसा ही ऐतिहासिक क्षण होगा, जैसा राइट ब्रदर्स के किट्टी हॉक वीडियो ने नई परिवहन प्रणाली की संभावनाओं को दिखाया था.
इस फ्लाइंग कार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में Alef Model Zero नाम की यह इलेक्ट्रिक कार धीरे-धीरे जमीन से ऊपर उठती है और फिर हवा में तैरते हुए पार्क की गई गाड़ियों के ऊपर से गुजरती है. यह नजारा बिल्कुल किसी साइंस फिक्शन फिल्म जैसा लगता है.
हालांकि, इस फ्लाइंग कार की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि यह आम लोगों के लिए कितनी सुलभ बन पाती है. फिलहाल, यह सिर्फ अमीरों के लिए एक लग्जरी इनोवेशन के रूप में देखी जा रही है. लेकिन अगर उत्पादन बढ़ता है और कीमतें कम होती हैं, तो यह भविष्य में आम जनता के परिवहन का तरीका बदल सकती है.