कपड़े उतारे, बुरी तरह पीटा गया, आयरलैंड में 40 वर्षीय शख्स के साथ मॉब लिंचिंग; क्या भारतीय होने की मिली सज़ा?
Ireland News: आयरलैंड में लड़कियों के साथ झूठे छेड़छाड़ के आरोप में 40 साल के भारतीय नागरिक के साथ मारपीट. लिस की जांच में यह पाया गया कि आरोप झूठे और बेबुनियाद थे. पुलिस इस बात पर संतुष्ट हैं कि पीड़ित ने कोई आपत्तिजनक व्यवहार नहीं किया था.;
Ireland News: विदेशों में भारतीय नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार का फिर से मामला सामने आया है. आयरलैंड की राजधानी डबलिन में 40 साल के एक भारतीय व्यक्ति को बुरी तरह मारा गया. हमलावरों के एक ग्रुप ने पीड़ित के कपड़े उतारकर बच्चियों के साथ छेड़छाड़ के झूठे आरोप में उसकी बेरहमी से पिटाई की.
जानकारी के अनुसार, डबलिन की उपनगर तल्लाघ्ट में 19 जुलाई की शाम यह घटना बताई जा रही है. भारतीय नागरिक पर झूठे आरोप लगाए गए कि उन्होंने बच्चों के आसपास अनुचित व्यवहार किया था. हमला शाम 6 बजे पार्कहिल रोड पर हुआ, जहां आरोपियों ने उसकी पैंटी उतार दी.
बीच सड़क पर व्यक्ति को मारा
पीड़ित खून से लथपथ और जख्मी थी, जिसे राहगीरों ने बचाया. फिर एक व्यक्ति ने तुरंत एम्बुलेंस और स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने उसे अस्पताल भर्ती कराया, जहां से उसे 20 जुलाई को छुट्टी मिल गई. हमलावरों ने उसका मोबाइल और बैंक कार्ड भी चोरी कर लिए.
पुलिस ने इस घटना को नफरत-आधारित अपराध बताया. अब इसकी जांच की जा रही है. हालांकि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस की जांच में यह पाया गया कि आरोप झूठे और बेबुनियाद थे. पुलिस इस बात पर संतुष्ट हैं कि पीड़ित ने कोई आपत्तिजनक व्यवहार नहीं किया था.
महिला का बयान
हादसे के वक्त घटनास्थल पर मौजूद एक महिला का बयान सामने आया है. एक महिला गवाह ने बताया कि वह खून से सने हुए थे, सिर से पैर तक लहूलुहान हालत में थे. पीड़ित ने बदमाशों से सहायता की गुहार लगाई. बाद में महिला ने प्राथमिक चिकित्सा और कंबल देकर मदद की.
घटना की निंदा
डबलिन दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र की समुदाय नेता लॉरा ओ रेली ने कहा कि पूरे इलाके में सदमे और चिंता का माहौल है. यह एक विविध समुदाय रहा है जहां सभी सुरक्षित महसूस करते आए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा व्यवहार नफरत, डर और विभाजन को बढ़ावा देता है.
भारतीय राजदूत अखिलेश मिश्रा ने इस घटना की निंदा की. उनका कहना था, कैसे एक संभावित हमला इतनी गंभीर चोटें और खून बहा सकता है? उन्होंने कहा कि अपराधियों को जल्द सजा मिलनी चाहिए. इससे पहले भी कई बार भारतीय नागरिकों के साथ मारपीट के मामले सामने आए हैं. हर ओर इसकी निंदा की जा रही है.