ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से भारतीय नागरिकों की वापसी शुरू, इजराइल बोला- परमाणु खतरा दूर होने तक जारी रहेंगे हमले-10 बड़े अपडेट्स
ईरान और इज़राइल के बीच चल रहा युद्ध आठवें दिन भी जारी रहा, जिसमें ईरान ने इजराइल के कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए. हमलों में अस्पतालों और आवासीय इलाकों को निशाना बनाया गया, जिससे दर्जनों लोग घायल हुए. इजराइल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान के परमाणु ठिकानों और सैन्य ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. इसी बीच, भारत ने ऑपरेशन सिंधु के तहत 1000 भारतीयों की वापसी शुरू की, जबकि IAEA ने बुशहर न्यूक्लियर प्लांट पर हमले को परमाणु त्रासदी की चेतावनी दी है.;
Iran Israel war updates: ईरान और इज़राइल के बीच युद्ध लगातार 8 दिनों से जारी है. ईरान ने शुक्रवार की शाम तेल अवीव, बीर्शेबा, हैइफ़ा सहित कई शहरों पर बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिनमें अस्पताल और आवासीय इलाकों पर भी हमला हुआ, जिससे दर्जनों लोग घायल हुए. हाइफा में मिसाइल गिरने से 23 लोग घायल हो गए, जबकि तीन की हालत गंभीर है. इस बीच, संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत डैनी डैनन ने कहा कि उनका देश ईरान पर तब तक हमला जारी रखेगा, जब तक कि परमाणु हथियार का खतरा दूर नहीं हो जाता. वहीं, ईरान का कहना है कि वह हमला बंद होने पर इजराइल के साथ बातचीत करने को तैयार है.
इससे पहले, शुक्रवार की सुबह ईरान ने इजराइल के बीर्शेबा शहर में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के पास बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी, जिससे कई कारों में आग लग गई और आसपास के घरों को नुकसान पहुंचा. गुरुवार को ईरान ने 1000 बेड वाले अस्पताल पर हमला किया था, जिसमें 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. वहीं, इज़राइल ने ईरान के अराक हेवी वॉटर रिएक्टर, नतांज और इस्फाहान परमाणु सुविधाओं समेत कई सैन्य ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की.
ईरान-इजराइल जंग के 10 बड़े अपडेट्स
- ईरान ने भारत के लिए अपना एयरस्पेस खोल दिया है. भारत सरकार अगले 2 दिनों के दौरान 1000 भारतीय नागरिकों को ईरान से वापस भारत लाएगी. मशहद से दो फ्लाइट शुक्रवार रात और एक फ्लाइट शनिवार दोपहर तक भारत पहुंचेगी. ऑपरेशन सिंधु के तहत एक फ्लाइट 290 भारतीयों को लेकर भारत के लिए रवाना हो चुकी है. यह इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली में लैंड करेगी.
- ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि ईरान बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन उसके लिए इजराइल को हमले बंद करने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण है. यह हमेशा से अंतरराष्ट्रीय परमाणु एजेंसी की निगरानी में रहा है.
- संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत ने सुरक्षा परिषद से इजराइल के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है. उनका कहना है कि इजराइल के हमले के जवाब में ईरान भी जवाबी कार्रवाई करता रहेगा.
- इजराइल ने ईरान के 3 मिसाइल लॉन्चर को मार गिराया है. इजराइल डिफेंस फोर्स ने इसका वीडियो भी जारी किया है. इसके साथ ही, इजराइली सेना ने ईरान के कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया है.
- शुक्रवार शाम, इज़राइल के कार्मिएल शहर में ईरान के मिसाइल हमले की चेतावनी के बीच एक दुखद घटना सामने आई. मैगन डेविड एडोम (MDA) एम्बुलेंस सेवा के अनुसार, अलर्ट सायरन बजने के बाद जब लोग बम शेल्टर में शरण ले रहे थे, उसी दौरान 51 वर्षीय एक महिला को दिल का दौरा पड़ गया. आपातकालीन कर्मियों ने तुरंत CPR देकर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन प्रयास असफल रहा और महिला को मृत घोषित कर दिया गया.
- इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है. एजेंसी ने कहा कि ईरान के बुशहर न्यूक्लियर प्लांट पर अगर कोई हमला होता है, तो वह एक गंभीर परमाणु त्रासदी का रूप ले सकता है. IAEA का कहना है कि इस संवेदनशील मुद्दे पर इज़राइल की ओर से आए हालिया बयान स्पष्ट और सटीक जानकारी की जरूरत को दर्शाते हैं. एजेंसी ने इस मसले को गंभीरता से लेते हुए सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की है.
- ईरान की राजधानी तेहरान में जुमे की नमाज के बाद हजारों लोगों ने इजराइल के खिलाफ ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. सरकारी चैनलों पर प्रसारित तस्वीरों में प्रदर्शनकारियों को अमेरिका की धमकियों के खिलाफ नारे लगाते और अपने नेताओं के समर्थन में एकजुट होते देखा गया. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारी इजराइली हमले में मारे गए कमांडरों की तस्वीरें हाथों में लिए हुए थे, जबकि फिलिस्तीन, ईरान और हिजबुल्लाह के झंडे फहराए जा रहे थे. तेहरान के अलावा तबरेज और शिराज जैसे शहरों में भी विरोध-प्रदर्शन हुए. सरकारी मीडिया ने इस दिन को 'राष्ट्रीय एकजुटता और प्रतिरोध का शुक्रवार' बताया.
- ईरान ने एक संदिग्ध मोसाद एजेंट को गिरफ्तार किया है, जिस पर देश की एयर डिफेंस व्यवस्था से जुड़ी संवेदनशील जानकारी इजराइल को भेजने का गंभीर आरोप है. सरकारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह एजेंट व्हाट्सएप के माध्यम से ईरानी एयर डिफेंस ठिकानों की सूचनाएं इजराइली एजेंसी तक पहुंचा रहा था. माना जा रहा है कि एजेंट लंबे समय से निगरानी में था और उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ जारी है.
- तेहरान में शुक्रवार दोपहर हुए कथित इजराइली ड्रोन हमले में एक ईरानी न्यूक्लियर साइंटिस्ट की मौत हो गई. इजराइली पब्लिक ब्रॉडकास्टर 'कान' समेत कई मीडिया संस्थानों ने इस हमले की रिपोर्ट दी है, हालांकि मारे गए साइंटिस्ट की पहचान अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है. इस हमले को ईरान की परमाणु क्षमताओं को कमजोर करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब ईरान-इजराइल के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है.
ईरान में इज़राइली हमलों के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 657 हो गई है, जिनमें 164 जवान और 263 आम नागरिक शामिल हैं. अमेरिका स्थित एक मानवाधिकार संगठन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. रिपोर्ट में बताया गया कि हमलों में अब तक 2,037 लोग घायल हुए हैं.