खौफनाक मंजर! अजगर ने किसान को जिंदा निगला, पेट चीरकर निकाला गया शव, वायरल वीडियो ने उड़ाए होश

आपने कई खबरें सुनी होगी कि अजगर इसांन को निगल गया. ऐसा ही एक मामला दोबारा सामने आया है, जहां एक शख्स को अजगर खा गया. जब गांव वाले उसे ढूंढने गए और उनकी नजर सांप पर पड़ी, तो उन्होंने उसे काटकर शव को बाहर निकाला.;

( Image Source:  Instagram- therealtarzann )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 6 July 2025 6:59 PM IST

इंडोनेशिया के माजापहित गांव (बटागा, दक्षिणपूर्व सुलावेसी) में रहने वाले 63 वर्षीय किसान ला नोटी रोज की तरह शुक्रवार सुबह अपने खेत में काम करने गए थे, लेकिन जब शाम हो गई और वो वापस नहीं लौटे, तो घरवालों को चिंता हुई.

ला नोटी के लापता होने की खबर फैलते ही गांववालों और परिवार ने खेत और बागान में उनकी तलाश शुरू कर दी. खोजबीन के दौरान एक जगह पर उनकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी मिली, लेकिन खुद किसान का कोई सुराग नहीं मिला.

दिखाई दिया एक भारी अजगर

तलाश के दौरान एक ग्रामीण की नजर बागान में रेंगते एक विशाल अजगर पर पड़ी. अजगर का पेट अजीब तरह से फूला हुआ था, और वह चलने में भी दिक्कत महसूस कर रहा था. देखने वालों को शक हुआ कि शायद सांप ने किसी बड़े जीव को निगल लिया है.

अजगर का काटा गया पेटGiant Python eats man,Python eats man ,Python eats human,snake eats human,indonesia snake eats human ,indonesia,indonesia python,Snake videos,viral news,viral video

गांववालों ने मिलकर सांप को मार डाला. फिर जब उसका पेट चीरकर देखा, तो सभी हक्का-बक्का रह गए.  किसान ला नोटी का शव अजगर के पेट से निकला. यह अजगर लगभग 8 मीटर (करीब 26 फीट) लंबा था.

वीडियो वायरल, इंटरनेट पर मची सनसनी

इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो माइक होल्स्टन (@therealtarzann) नामक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया. वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और लोग इस पर हैरान-परेशान नजर आए. जहां एक यूजर ने लिखा ' बड़े सांपों की जमीन में छोटे लोग. जीवन क्रूर है. नेचर मेटल है.' वहीं, दूसरे शख्स ने कमेंट करते हुए कहा ' यह पागलपन है कि एक सांप पूरे व्यक्ति को खा सकता है, लेकिन मेरा सवाल यह है कि मैं सिर्फ़ यह जानना चाहता हूं कि आप सांप द्वारा कैसे पकड़े जाते हैं, कोई उस लड़ाई को कैसे हारता है, क्या होता है? क्या साँप पहले उन्हें काटता है या उन्हें लकवा मार देता है? मैंने इसे नहीं खोजा है या गूगल नहीं किया है, बस यह सवाल कर रहा हूं.' एक शख्स ने कहा ' मनुष्य हर साल हज़ारों अजगरों को उनकी खाल और मांस के लिए मारते हैं. इसके अलावा, सभी जंगली जानवरों का निवास स्थान नष्ट हो जाता है, इसलिए मनुष्यों के साथ संघर्ष अपरिहार्य है.'

Similar News