रंग लाई PM मोदी-पुतिन की दोस्ती! अगले साल से रूस की वीजा फ्री यात्रा कर सकेंगे भारतीय
अगर आप रूस का सफर करना चाहते हैं, तो अगले साल का समय आपके लिए शानदार साबित हो सकता है. अगले साल से रूस में सफर करने के लिए वीजा की जरूरत नहीं होगी. जानकारी के अनुसार 2025 जून से रूस में भारतियों के लिए बिना वीजा के फ्री एंट्री दी जाएगी.;
प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति वलादिमीर पुतिन की दोस्ती की चर्चा अकसर सुर्खियां बटौरती है. दोनों नेताओं की अच्छी दोस्ती के कारण दोनों देशों के बीच के संबंध भी काफी मधुर है. वहीं इसे बरकरार रखने के लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन भारत को तोहफा देने जा रहे है. दरअसल अगले साल से भारतीय बिना विजा के रूस में यात्रा कर पाएंगे.
हालांकि पहले तक भारतीयों के लिए ई-वीजा जारी किया जाता है. इस सुविधा को अगस्त साल 2023 से शुरू किया गया था. लेकिन अब इस नए फैसले के बाद बिना वीजा के सफर कर पाएंगे. हालांकि जून में ऐसी कई जानकारी सामने आई थी कि भारत और रूस एक दूसरे के लिए वीजा तिबंधों को कम करने के लिए द्विपक्षीय समझौते पर चर्चा की थी.
नहीं होगी ई-वीजा की जरूरत
अगर आप रूस जाना चाहते हैं, तो इसके लिए अभी तक ई-वीजा की प्रक्रिया का पालन करना पड़ता था. इस प्रक्रिया में चार दिनों का समय लगता था. वहीं पिछले साल जारी किए गए ई-वीजा की संख्या में भारत ने पांच देशों में अपनी जगह बनाई है. वहीं रूस और भारत अपने टूरिजम रिलेशन को मजबूत करने के लिए तैयार हैं.
2023 में इतने भारतीयों ने की थी यात्रा
आपको बता दें कि साल 2023 में अब तक 60 हजार से भी अधिक भारतीयों ने मास्को के लिए यात्रा की थी. ये आंकड़ा 2022 की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक था. फिलहाल भारत से रूस की ओऱ कई भारतीय ई-वीजा के साथ बिजनेस, घूमने या फिर किसी पर्सनल रीजन से यात्रा करते हैं. वहीं अब तक रूस में वर्तमान में चीन, ईरान को वीजा मुक्त यात्रा करने का मौका मिलता है. आपको बता दें कि भारत के लोग दुनियाभर के 62 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. आपको बता दें कि इंडियन पासपोर्ट होल्डर्स बिना वीजा के मालदीव, इंडोनेशिया जैसी जगहों पर यात्रा कर सकते हैं.