'कनाडा पर लगाया टैरिफ तो...' ट्रूडो समर्थक जगमीत सिंह ने Donald Trump को दी धमकी

कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सहयोगी रहे जगमीत सिंह ने ट्रम्प को धमकी भरा मैसेज भेजा है. जगमीत सिंह ने कहा कि अगर अमेरिका कनाडा पर टैरिफ लगाता है तो हम जवाबी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा, "अगर डोनाल्ड ट्रंप सोचते हैं कि आप हमसे लड़ाई कर सकते हैं, तो इसकी कीमत चुकानी होगी.;

( Image Source:  @PopBase, @theJagmeetSingh )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 13 Jan 2025 1:22 PM IST

Donald Trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं. चुनाव में जीतने के बाद ट्रम्प लगातार अपनी घोषणाएं और बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच उन्हें कनाडा से धमकी मिली है. कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सहयोगी रहे जगमीत सिंह ने ट्रम्प को धमकी भरा मैसेज भेजा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में ट्रम्प ने कनाडा का विलय अमेरिका में करने की बात कही थी. इसी पर जगमीत सिंह ने कहा कि अगर अमेरिका कनाडा पर टैरिफ लगाता है तो हम उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेंगे. सिंह ने एक्स पोस्ट में यह धमकी दी है. अभी इस पर अमेरिका का कोई रिएक्शन नहीं आया है.

जगमीत सिंह ने दी धमकी

जगमीत सिंह ने एक्स पोस्ट में लिखा कि "मेरे पास डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक संदेश है. हमारा देश (कनाडा) बिक्री के लिए नहीं है. न अभी, न कभी."सिंह ने कहा कि अगर अमेरिका कनाडा पर टैरिफ लगाता है तो हम जवाबी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा, "अगर डोनाल्ड ट्रंप सोचते हैं कि आप हमसे लड़ाई कर सकते हैं, तो इसकी कीमत चुकानी होगी. मैंने प्रतिबद्धता जताई है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप हम पर टैरिफ लगाते हैं, तो हमें भी उसी तरह जवाबी टैरिफ लगाना चाहिए. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को भी यही करना चाहिए."

कनाडा को दी थी टैरिफ की धमकी

ट्रम्प ने दिसंबर की शुरुआत में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर पोस्ट किया था, जिससे हंगामा खड़ा हो गया था. ट्रम्प ने लिखा था कि कई कनाडाई चाहते हैं कि कनाडा 51वां राज्य बने." क्रिसमस पर उन्होंने कनाडा के अमेरिका का हिस्सा बनने के फायदे के बारे में बताया. ट्रम्प ने कहा कि कनाडाई के टैक्स में 60 प्रतिशत से अधिक की कटौती होगी , उनके बिजनेस डबल दोगुना हो जाएगा, और उन्हें सैन्य सुरक्षा मिलेगी, जो दुनिया के किसी भी अन्य देश को नहीं मिलेगी."

कनाडा के विलय पर चर्चा

जनवरी 2025 के शुरू में जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद, ट्रम्प ने एक बार फिर कनाडा के विलय पर कहा, "यदि कनाडा अमेरिका में विलय कर लेता है, तो कोई टैरिफ नहीं होगा, टैक्स बहुत कम हो जाएंगे, और वे रूसी और चीनी जहाजों के खतरे से पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे जो लगातार उन्हें घेरे रहते हैं. साथ मिलकर, यह कितना महान राष्ट्र होगा." जस्टिन ट्रूडो ने तुरन्त ट्रम्प पर पलटवार करते हुए कहा, "इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा." उन्होंने कहा, "दोनों देशों के श्रमिक और समुदाय एक-दूसरे के सबसे बड़े व्यापारिक और सुरक्षा साझेदार होने से खुश होते हैं."

Similar News