नेता है या बवाली? फिलीपींस में चुनाव लड़ रहे उम्‍मीदवार का विवादित बयान: कहा- Single Mothers के साथ एक रात बिताऊंगा

फिलीपींस के एक राजनेता क्रिश्चियन सिया को उनके एक विवादास्पद बयान को लेकर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. यह मामला इतना गंभीर हो गया है कि उन्हें मई में होने वाले चुनावों से बाहर भी किया जा सकता है.;

( Image Source:  https://www.instagram.com/tagapasigsia/ )
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

फिलीपींस में एक नेता ने चुनाव प्रचार के दौरान ऐसा बयान दे दिया, जिससे पूरे देश में बवाल मच गया है. पासिग सिटी से सांसद बनने की कोशिश कर रहे क्रिश्चियन सिया नाम के इस नेता ने एक रैली में कहा कि वह अकेली, बिना पति वाली मांओं (Single Mothers) के साथ एक रात बिताने को तैयार हैं – बस शर्त ये है कि वो अभी भी मासिक धर्म (पीरियड्स) में हों.

उन्होंने बाद में सफाई दी कि यह सब मजाक में कहा था और लोगों को हंसी आई थी. लेकिन यह सफाई लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई.

महिला संगठनों ने जताया कड़ा विरोध

महिला संगठनों ने इस बयान की कड़ी निंदा की है. उनका कहना है कि सिया ने अकेली मांओं की परेशानियों को मजाक बना दिया और उनका अपमान किया. महिला अधिकार संगठन 'गैब्रिएला' ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि क्रिश्चियन सिया को वकालत करने से बर्खास्त किया जाए.

एक और महिला नेता एलिजाबेथ एंगसिओको ने कहा कि जो नेता ऐसे बयान देते हैं, वे महिलाओं के खिलाफ कानून भी बना सकते हैं या उनकी भलाई के लिए आने वाले कानूनों को रोक सकते हैं.

सिया की टीम की महिला सदस्‍य ने दिया इस्‍तीफा

इस विवाद के बाद सिया की टीम की एक महिला सदस्य शैमसी सुपसप-ली ने भी इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा, "मैं एक महिला और मां हूं, और महिलाओं को नीचा दिखाने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं कर सकती – चाहे वो मजाक में ही क्यों न कहा गया हो."

अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या ऐसे नेताओं को चुनाव में उतरने का हक मिलना चाहिए, जो महिलाओं की गरिमा के खिलाफ बोलते हैं. मामला अब चुनाव आयोग और अदालत तक पहुंच गया है.

Similar News