'मैं एक ट्रांस महिला हूं....' टॉपलेस होकर स्विमिंग कॉम्पिटिशन में शामिल हुईं ऐनी इसाबेला कूम्ब्स ने किया नियमों का विरोध
60 साल की कूम्ब्स ने बताया कि जब उन्होंने ऑर्गनाइजरों से पूछा कि इस स्थिति में उन्हें क्या पहनना चाहिए, तो उन्हें बताया गया कि उन्हें महिलाओं की ऑउटफिट पहननी होगी भले ही उन्हें पुरुषों के खिलाफ कॉम्पिटिशन करनी है.;
इंग्लैंड के रीडिंग शहर में रहने वाली 67 साल की ट्रांसजेंडर, ऐनी इसाबेला कूम्ब्स, इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में कॉर्नवाल काउंटी मास्टर्स स्विमिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया. लेकिन इस बार उनका तैरना सिर्फ कॉम्पिटिशन का हिस्सा नहीं था, बल्कि एक साहसी और ज़रूरी विरोध भी था.
कूम्ब्स, जो ट्रांस महिला हैं, उन्हें प्रतियोगिता के ऑर्गनाइजरों ने महिलाओं की बजाय पुरुषों की कैटेगिरी में शामिल किया. इस फैसले का विरोध करते हुए, उन्होंने पुरुषों की तरह स्विमिंग ट्रंक पहनकर और टॉपलेस होकर स्विमिंग की ताकि वे यह स्पष्ट कर सकें कि वर्तमान नियम ट्रांसजेंडर लोगों के लिए अनुचित और अपमानजनक हैं.
ट्रांसजेंडर को निशाना बनाती हैं उनकी नीति
कूम्ब्स ने बताया कि जब उन्होंने ऑर्गनाइजरों से पूछा कि इस स्थिति में उन्हें क्या पहनना चाहिए, तो उन्हें बताया गया कि उन्हें महिलाओं की ऑउटफिट पहननी होगी भले ही उन्हें पुरुषों के खिलाफ कॉम्पिटिशन करनी है. इस पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, 'अगर आप मुझे पुरुषों के साथ तैरने के लिए कह रहे हैं, तो मैं वैसे ही कपड़े पहनूंगी जैसे पुरुष पहनते हैं.' कूम्ब्स के अनुसार, यह नीति न केवल ट्रांसजेंडर लोगों को निशाना बनाती है, बल्कि पूरी तरह से अव्यवस्थित और असंवेदनशील है.
मैं किसी पुरुष को नहीं हरा पाई
ऐनी ने ज़ोर देकर कहा कि उन्हें कोई 'पुरुषों का फायदा' नहीं मिला है, जैसा कि ट्रांस एथलीट्स को लेकर अक्सर कहा जाता है. उन्होंने कहा, 'मैं हर रेस हार गई, मैं किसी पुरुष को नहीं हरा पाई. मैं यह दिखाना चाहती हूं कि ट्रांस लोग खेलों के लिए खतरा नहीं हैं. अगर कभी ऐसा वक्त आए जब ट्रांस लोग हर मुकाबला जीतने लगें, तो मैं सबसे पहले उस पर दोबारा विचार करने वालों में शामिल हो जाऊंगी.'
मुझे खेलने से रोका जाए
रीडिंग क्रॉनिकल से बात करते हुए कूम्ब्स ने बताया कि उन्हें बताया गया कि उनके कपड़े रेफरी के अच्छे नैतिक के अनुसार तय किए जाएंगे. अगर मैं अपने शरीर को ढकती नहीं हूं तो हो सकता है मुझे खेलने से रोका जाए. लेकिन यह अधिकार किसी और खिलाड़ी को नहीं, सिर्फ मुझे प्रभावित करता है. क्यों?, इससे उन्हें यह महसूस हुआ कि ऑर्गनाइजर उन्हें डिफ़ॉल्ट रूप से पुरुष मानते हैं, और उनके ट्रांसजेंडर होने को मान्यता नहीं देते.'
क्या कहती है नीति
स्विम इंग्लैंड ने 2023 में एक नई नीति लागू की, जिसमें केवल वे एथलीट महिला कैटेगिरी में हिस्सा ले सकते हैं जो जन्म से महिला हों. बाकी सभी ट्रांस, नॉनबाइनरी या पुरुषों को ओपन कैटेगिरी में रखा गया है. लेकिन नीति में यह साफ नहीं किया गया कि अगर कोई ट्रांस पुरुष जन्म से महिला है, तो वह किस कैटेगिरी में जाएगा. इससे नियमों की अस्पष्टता और भेदभाव स्पष्ट होता है.
कूम्ब्स ने महज पांच साल पहले, 62 साल की उम्र में तैराकी शुरू की थी. वे पिछले 30 सालों से रीडिंग स्विमिंग क्लब की मेंबर हैं. 2022 में उन्होंने पहली बार महिला की पहचान के साथ तैराकी में हिस्सा लिया और शेफ़ील्ड मास्टर्स प्रतियोगिता में दूसरा स्थान पाया. उस दौड़ में जीतने वाली महिला ने यूरोपीय रिकॉर्ड तोड़ा था, और कूम्ब्स ने यह स्पष्ट किया कि वे किसी की जगह नहीं ले रहीं – बल्कि एक ट्रांस महिला की तरह निष्पक्ष रूप से प्रतिस्पर्धा कर रही थीं.