म्यांमार में कब तक आते रहेंगे भूकंप, 5.1 तीव्रता से फिर डोली धरती; कितना पहुंचा मौत का आंकड़ा?
Myanmar Earthquake: म्यांमार में शनिवार (29 मार्च, 2025) को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में आए घातक भूकंप के एक दिन बाद नेपीता में 5.1 तीव्रता के नए झटके महसूस किए गए.;
Myanmar Earthquake: म्यांमार में आए भीषण भूकंप से मरने वालों की संख्या 1,002 तक पहुंच गई है, जबकि 2,376 से अधिक लोग घायल हुए हैं. शनिवार को देश की सत्तारूढ़ सेना (जंटा) ने इस जानकारी की पुष्टि की. 7.7 तीव्रता के इस भूकंप ने शुक्रवार को सागाइंग शहर के उत्तर-पश्चिमी इलाके को हिला कर रख दिया. यह कम गहराई पर आया भूकंप था, जिसने देश के बड़े हिस्से में भारी तबाही मचाई.
वहीं म्यांमार से एक बार फिर से हैरान कर देने वाली खबर सामने की बीते भूकंप आया हुए 24 घंटें का समय हो चुका है जिसके बाद अभी भी एक बार फिर से यानी शनिवार (29 मार्च, 2025) को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में आए घातक भूकंप के एक दिन बाद नेपीता में 5.1 तीव्रता के नए झटके महसूस किए गए.
शुक्रवार के विनाशकारी भूकंप के एक दिन बाद, शनिवार को म्यांमार में फिर से 5.1 तीव्रता का झटका महसूस किया गया. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, यह भूकंप म्यांमार की राजधानी नैपीडॉ के पास दोपहर 2:50 बजे आया, जिसकी गहराई 10 किमी थी. हालांकि, इस नए झटके से हुए नुकसान और हताहतों की पूरी जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.
प्रारंभिक 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद क्षेत्र में 12 आफ्टरशॉक्स महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 2.8 से 7.5 तक रही. इन लगातार झटकों ने पहले से ही गंभीर स्थिति को और बदतर बना दिया. चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, मांडले, बागो, मागवे, पूर्वोत्तर शान राज्य, सागाइंग और नैपीडॉ सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र हैं. राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी हैं, लेकिन व्यापक तबाही के कारण स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है.Myanmar Earthquake: